मुजफ्फरनगर एसएसपी की पहल, सौ साल पुराने रिकॉर्ड को किया संरक्षित

यूपी के मुजफ्फरनगर में एसएसपी अभिषेक यादव की पहल पर अंग्रज़ो के सामने से सौ साल पुराने पुलिस रिकॉर्ड को संरक्षित किया जा रहा है।

यूपी के मुजफ्फरनगर में एसएसपी (Muzaffarnagar SSP) अभिषेक यादव की पहल पर अंग्रज़ो के सामने से सौ साल पुराने पुलिस रिकॉर्ड को संरक्षित किया जा रहा है। धीरे-धीरे नष्ट होने की ओर बढ़ रहे जिले के 114 साल पुराने पुलिस के रिकॉर्ड को अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संरक्षित किया जा रहा है।

जो अपराध नोटबुक में हस्तलिखित है….

मुजफ्फरनगर एसएसपी के आदेश पर सभी अपराध रजिस्टरों को स्कैन कर उसका डाटा तैयार किया जा रहा है, ताकि पुलिस का एक सदी से भी पुराना रिकॉर्ड लंबे समय तक कायम रह सके। जनपद में पुलिस विभाग के पास एक सदी से भी अधिक यानि 114 साल का पुलिस रिकॉर्ड है, जो अपराध नोटबुक में हस्तलिखित है। विभागीय उदासीनता के चलते अपराध नोटबुक के पन्ने बेहद पुराने होने के साथ ही धीरे-धीरे ख़त्म होते जा रहे थे।

ये भी पढ़ें – गाजियाबाद: घर में सो रही थी साली हैवान जीजा ने कर डाला ये ‘घिनौना काम’

मुजफ्फरनगर एसएसपी की ओर से अब जिले की इस अति महत्वपूर्ण धरोहर को संजोने के लिए कदम उठाया जा रहा है। इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संरक्षित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें – गाजियाबाद: घर में सो रही थी साली हैवान जीजा ने कर डाला ये ‘घिनौना काम’

डाटा हमेशा के लिए सुरक्षित हो जाएगा

पुलिस लाइन में इन सभी अपराध रजिस्टरों के सभी पेजों को स्कैन किया जा रहा है, जिसका डाटा भविष्य के लिए संरक्षित किया जाएगा। इसके बाद जनपद पुलिस का यह डाटा हमेशा के लिए सुरक्षित हो जाएगा, जिस पर अपराध रजिस्टर नष्ट होने से भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

 

Related Articles

Back to top button