CBI कस्टडी से गायब हो गया 45 करोड़ का 103 Kg सोना, CID करेगी जांच

तमिलनाडु में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की सेफ कस्टडी में रखे 400 किलो सोने में से 103 किलो सोना कम हो गया है।

तमिलनाडु में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की सेफ कस्टडी में रखे 400 किलो सोने (Gold) में से 103 किलो सोना कम हो गया है। इस सोने की कीमत 45 करोड़ रुपए बताई जा रही है। मद्रास हाईकोर्ट ने शुक्रवार को CB-CID को मामले की जांच के आदेश दिए। 

बताया जाता है कि CBI ने 2012 में चेन्नई के सुराना कॉर्पोरेशन लिमिटेड के ऑफिस में छापा मारा था। इस दौरान 400 किलो सोने(Gold) की छड़ें और गहने जब्त किए गए थे। गायब हुआ सोना (Gold) इसी का हिस्सा है। सीबीआई ने पूरा सोना(Gold)सुराना कॉर्पोरेशन की सेफ और वॉल्ट में रखकर सील कर दिया था।

ये भी पढ़ें – गाजियाबाद: घर में सो रही थी साली हैवान जीजा ने कर डाला ये ‘घिनौना काम’

आपको बता दें कि मद्रास हाई कोर्ट के जज पीएन प्रकाश ने जांच के निर्देश देते हुए, सीबीआई की यह दलील खारिज कर दी कि यदि स्थानीय पुलिस द्वारा जांच की जाती है, तो उसकी प्रतिष्ठा “खराब हो जाएगी”। जज पीएन प्रकाश ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों पर भरोसा किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह केस सीबीआई के लिए ‘अग्नि परीक्षा’ हो सकता है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, साल 2012 में सीबीआई ने सुराना कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यालयों में छापे मारकर 400।47 किलोग्राम सोना जब्त किया था। उस समय यह सोना सुराना के ही लॉकर और वॉल्ट्स में सीबीआई की सेफ कस्टडी में रख दिया गया था। हालांकि, उस समय तो इसका कुल वजन 400।47 किलोग्राम था, लेकिन हाल ही में जब लॉक खोला गया तो पाया गया कि इसमें से 103।864 किलोग्राम सोना गायब है।

Related Articles

Back to top button