बिहार: जंगली जानवरों का तस्कर गिरफ्तार

 कैमूर पुलिस ने अधौरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाका पर गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर जंगली जानवरों का शिकार करने और उनके खाल और शरीर के अंगो का तस्करी करने वाले एक बड़ा नेटवर्क का खुलासा किया है।

Wild animal smuggler arrested:  कैमूर पुलिस ने अधौरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाका पर गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर जंगली जानवरों का शिकार करने और उनके खाल और शरीर के अंगो का तस्करी करने वाले एक बड़ा नेटवर्क का खुलासा किया है।

ये भी पढ़ें – गाजियाबाद: घर में सो रही थी साली हैवान जीजा ने कर डाला ये ‘घिनौना काम’

एक दो मुहा सांप और कछुआ बरामद

इस नेटवर्क में शामिल दो फर्जी चिकित्सक सहित कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जो बिहार यूपी और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। इनके पास से एक तेंदुआ का खाल, 5 किलो पेंगोलिन का खाल,, 81180 रुपये नगद, एक कस्तूरी, कई जानवरों के दांत, एक दो मुहा सांप और कछुआ बरामद हुआ है ।

ये भी पढ़ें – सुल्तानपुर: घर पर ट्यूशन पढ़ाने के बहाने छात्र को बुलाकर ‘घिनौना काम’ का प्रयास

साथ ही जानवर फसाने का कड़का आठ कारतूस, और जानवरों के बाल जप्त हुए हैं। गिरफ्तार तस्कर दस हजार में जानवरों के अंगों की खरीदारी करते थे और उसका व्यापारियों के साथ चौदह लाख में बेचा करते थे ।

 

Related Articles

Back to top button