भर्ती गतिविधियां अब भी पूरी तरह से पटरी पर नहीं….

रियल इस्टेट से लेकर हॉस्पिटैलिटी और रिटेल से लेकर बैंकिंग सेक्टर में कम मिले जॉब...

देश में कोरोना महामारी की वजह से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर घटे हैं। इस सच्चाई से कोई इनकार नहीं कर सकता है। परंतु अब न्यू नॉर्मल वाली स्थिति में नौकरियों की क्या स्थिति है? इसे जानने के सरकारी और प्राइवेट दोनों की तरीके उपलब्ध हैं। इसी में से एक जॉब वेबसाइट नौकरी डॉट कॉम का जॉब स्पीक इंडेक्स भी है। इससे देश में कहां और किस सेक्टर में किस तरह की नौकरी की मांग बढ़ी या घटी है? इसका अनुमान लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें – गाजियाबाद: घर में सो रही थी साली हैवान जीजा ने कर डाला ये ‘घिनौना काम’

नौकरी डॉट कॉम के चीफ बिजनेस ऑफिसर पवन गोयल ने नवंबर महीने का जो जॉब स्पीक इंडेक्स जारी किया है। उसके अनुसार मासिक आधार पर यानी अक्टूबर की तुलना में नवंबर महीने में भर्ती गतिविधियों में 2 फीसदी की गिरावट रही। नवंबर के त्यौहारी सीजन के बावजूद पिछले साल की समान अवधि की तुलना में इस बार हायरिंग इंडेक्स में 28 फीसदी की गिरावट रही। नवंबर-2019 में हायरिंग इंडेक्स 2,400 था जबकि इस बार नवंबर महीने में यह 1,727 रहा।

रियल इस्टेट से लेकर हॉस्पिटैलिटी और रिटेल से लेकर बैंकिंग सेक्टर में कम मिले जॉब :-

होटल,रेस्टोरेंट, एयरलाइंस एवं ट्रावेल सेक्टर में 67 फीसदी, ऑयल एंड गैस / पॉवर / इन्फ्रास्ट्रक्चर / एनर्जी में 57 फीसदी, रिटेलिंग में 46 फीसदी, टेलिकॉम एवं आईएसपी में 40 फीसदी, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेस एवं ब्रोकिंग में 38 फीसदी, मेडिकल, हेल्थकेयर एवं हॉस्पिटल में 18 फीसदी, फार्मा, बॉयोटेक एवं क्लिनिकल रिसर्च में 19 फीसदी और रियल इस्टेट एवं प्रॉपर्टी सेक्टर में 27 फीसदी नवंबर महीने में सालाना आधार पर कम नियुक्तियां हुईं।

मेट्रो शहरों में भर्ती गतिविधियां :-
दिल्ली एवं एनसीआर में 36%, मुंबई में 40%, हैदराबाद में 21%, चेन्नई में 28%, बेंगलुरु में 21%, पुणे में 28% और कोलकाता में 35% सालाना आधार पर नौकरियों में कम भर्तियां हुईं।

देश के अन्य बड़े शहरों की स्थिति :-
अहमदाबाद में -45%, चंडीगढ़ में -7%, कोच्चि में -25%, बदौड़ा में -45%, कोयंबटूर में -43 और जयपुर में -24% पिछले साल के नवंबर महीने की तुलना में इस साल कम हायरिंग (भर्ती) हुई।

Related Articles

Back to top button