कौशांबी : अपहरण के बाद ईंट-भट्ठा ठेकेदार की निर्मम हत्या
अपहृत मजदूरों के ठेकेदार की भट्ठा मालिक ने साथियों के साथ मिलकर हत्या करने के बाद लाश कुंए में फेंक दी थी।
अपहृत मजदूरों के ठेकेदार की भट्ठा मालिक ने साथियों के साथ मिलकर हत्या करने के बाद लाश कुंए में फेंक दी थी। रविवार को पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने कुंए से शव बरामद किया। मामले में पुलिस ने भट्ठा मालिक समेत तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें – गाजियाबाद: घर में सो रही थी साली हैवान जीजा ने कर डाला ये ‘घिनौना काम’
पश्चिमशरीरा के जजौली गांव का रामबदन (35) पुत्र रामआसरे ईंट-भट्ठे में ठेके पर मजदूर भेजता था। रामबदन को कोखराज में लोहरा के ईंट-भट्ठा मालिक मो. यासिर पुत्र अब्दुल वदूद ने मजदूरों के लिए डेढ़ लाख रुपये दिए थे। मजदूर मिल नहीं रहे थे। इस पर लगातार रामबदन को धमकी दी जा रही थी। आठ दिसंबर को नरवर पट्टी के औसान ने दस मजदूर देने के बहाने रामबदन को करारी बुलाया। रामबदन अपने भांजे रामआसरे के साथ करारी आया था। दो-तीन घंटे औसान ने उसे बैठाए रखा। इसके बाद रामबदन वापस चला गया। कुछ देर में औसान ने फोन करके उससे पूछा कि कहां हो तो रामबदन ने बताया कि वह दानपुर के पास पहुंचा है। इसके बाद एक चार पहिया गाड़ी ने ओवरटेक करके रामबदन को रोका और खींचकर उसे गाड़ी में लादने के बाद भाग निकले। मामा का सरेआम अपहरण किए जाने से भांजा रामआसरे चीखा-चिल्लाया लेकिन बदमाश चार पहिया गाड़ी से निकल गए। मामले की तहरीर ठेकेदार की पत्नी रीता देवी ने शनिवार को पुलिस को दी। एसपी अभिनंदन के संज्ञान में मामला आया तो पुलिस टीमों को सक्रिय किया गया। पुलिस ने भट्ठा मालिक, औसान और शेरअली को पकड़ा तो पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई है। ठेकेदार का शव इमामगंज के एक ईंट-भट्ठे के पास कुंए में मिला। ईंट से कूचकर उसकी हत्या करने के बाद शव बोरे में भरकर फेंका गया था। रविवार को पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल का एसपी अभिनंदन, एएसपी समर बहादुर ने मुआयना किया। पत्नी रीता देवी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। ठेकेदार की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :