आगरा के लिए राहत की खबर- दिसंबर में कोरोनावायरस की रफ्तार हुई कम

आगरा के लिए राहत की खबर है। दिसंबर में कोरोनावायरस की रफ्तार कम हुई है जबकि आशंका थी

आगरा के लिए राहत की खबर है। दिसंबर में कोरोनावायरस की रफ्तार कम हुई है जबकि आशंका थी। इस महा संक्रमण काफी तेज हो सकता है ताज नगरी में 13 दिसंबर तक 525 नए मरीज मिले हैं और इस अवधि में 859 ठीक हुए हैं 1 दिसंबर को ठीक होने की दर 91 फ़ीसदी थी जो 13 दिसंबर को बढ़कर लगभग 95 फ़ीसदी हो गई संक्रमण की दर 2.65 से गिरकर 2.52 फीसदी रह गई ।

ये भी पढ़ें – गाजियाबाद: घर में सो रही थी साली हैवान जीजा ने कर डाला ये ‘घिनौना काम’

साल के आखिरी महीने में शुरू में चिकित्सकों ने आशंका जाहिर की थी कि कोरोना की तीसरी लहरा सकती है यह पहली और दूसरी से तेज हो सकती है स्वास्थ्य विभाग ने इसे देखते हुए तैयारी की थी एसएन मेडिकल कॉलेज में वेदों की संख्या बढ़ाई गई लेकिन यह रात की बात है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ नवंबर के शुरू में रोज 40 से 50 नए मरीज मिल रहे थे जबकि दिसंबर में रोज का औसत 30 से कम है इसमें सक्रिय मरीजों की संख्या में भी कमी आ गई है 1 दिसंबर को यह 676 से 13 को 335 लगे संक्रमण की दर घटी लेकिन खतरा कम नहीं हुआ ऐसे में लोगों को सतर्कता नहीं छोड़नी चाहिए।

Related Articles

Back to top button