किसानों के समर्थन में लगे भारत विरोधी नारे, गांधी की प्रतिमा पर चिपकाए पोस्टर, कौन हैं ये भारत विरोधी सिख ?
खालिस्तानी अलगाववादियों द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा का अपमान किया गया।
भारत सरकार द्वारा पारित तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में भारत नहीं अमेरिका में भी आवाजे उठ रही हैं। किसानों के समर्थन में सिख-अमेरिकी युवाओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान खालिस्तानी अलगाववादियों द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा का अपमान किया गया। विभिन्न राज्यों से एकत्रित सैकड़ों सिखों ने वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास तक कर रैली निकाली। इतना ही नहीं उनके द्वारा भारत विरोधी पोस्टर और बैनर भी लहराए गए। कई बैनरों पर ‘खालिस्तान गणराज्य’ लिखा हुआ था।
देखें वीडियो : https://twitter.com/ANI/status/1337870856005984256?s=20
लगे भारत विरोधी नारे
प्रदर्शनकारी सिखों में से कुछ के हाथ में कृपाण थामे महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने आए और उस पर एक पोस्टर चिपका दिया। इसके बाद उन्होंने भारत विरोध में तो खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। इसके बाद भारतीय दूतावास की तरफ से एक बयान जारी करते हुए प्रदर्शनकारियों के रूप में गुंडागर्दी करने वाले लोगों के घृणित कार्य की निंदा की।
जताया कड़ा विरोध
जारी बयान में दूतावास ने कहा कि, उसने अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के समक्ष इस सम्बंध में कड़ा विरोध दर्ज कराया है और अलराधियों के खिलाफ जांच एवं कानून के तहत कार्रवाई के लिए अमेरिकी विदेश मंत्रालय के सामने भी इस मुद्दे को उठाया है। जब आज घटना घटित हुई, उस दौरान वाशिंगटन डीसी पुलिस और सीक्रेट सर्विस के कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इसके बाद खालिस्तानी समर्थकों ने गांधी जी की प्रतिमा पर रस्सी के मदद से पीएम मोदी का पोस्टर बांध दिया।
दूसरी बार हुआ अनादर
आपको बताते चलें कि बीते जून माह में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक कार्यकारी आदेश जारी किया गया था। जिसके तहत अमेरिका में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने या किसी स्मारक का अनादर करने पर 10 वर्ष तक की जेल हो सकती है। बता दें प्रतिमा के अनादर की यह दूसरी घटना है। इससे पहले जून माह में इसी प्रकार की घटना हो चुकी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :