सहारनपुर: ड्रोन कैमरा लूट का खुलासा, 3 गिरफ्तार

फोटोग्राफर से हुई ड्रोन कैमरे की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट का षडयंत्र रचने वाला कोई और नही, खुद पीड़ित फोटोग्राफर ही निकला। पुलिस ने लुटे गए कैमरा बरामद करने के साथ ही 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

फोटोग्राफर से हुई ड्रोन कैमरे की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट का षडयंत्र रचने वाला कोई और नही, खुद पीड़ित फोटोग्राफर ही निकला। पुलिस ने लुटे गए कैमरा बरामद करने के साथ ही 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें – गाजियाबाद: घर में सो रही थी साली हैवान जीजा ने कर डाला ये ‘घिनौना काम’

दरअसल पूरा मामला कोतवाली बेहट इलाके का है। 11 दिसंबर की शाम थाना रामपुर इलाके के गांव घाटहेड़ा निवासी अंकुर ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह एक शादी समारोह से लौट रहा था। इसी दौरान उसने बाइक सवारों से लिफ्ट ली थी, लेकिन लिफ्ट देने वाले युवकों ने तमंचे के बल पर उससे ड्रोन कैमरा लूट लिया था और फरार हो गए थे।

ये भी पढ़ें – आजमगढ़: सिर्फ लड़की देख तय कर ली शादी और जब घर पहुंची बारात तो उड़ गए होश

पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की तो पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया। पुलिस की सख्ताई के आगे लूट का षडयंत्र रचने वाला पीड़ित अंकुर टूट गया और उसने पुलिस को पूरी कहानी बयां कर दी। पीड़ित की बात सुन पुलिस भी हैरान रह गई।

ये भी पढ़ें – गाजियाबाद: घर में सो रही थी साली हैवान जीजा ने कर डाला ये ‘घिनौना काम’

एसपी देहात अतुल शर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि खुद पीड़ित अंकुर ने ही अपने गांव के रहने वाले सचिन व अरुण के साथ मिलकर लूट का झूठा नाटक रचा। कैमरा मालिक को लूट बताकर तीनो खुद कैमरा हड़पना चाहते थे। इसी षडयंत्र के तहत तीनो ने मिलकर पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया। पुलिस ने कैमरा व अन्य सामान बरामद करते हुए तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

Related Articles

Back to top button