उरई: नहीं थे पैसे तो उठा लिया ये ‘खौफनाक कदम’
उरई में शनिवार को आटा थाना क्षेत्र के ग्राम कहटा निवासी इंद्रपाल पुत्र राजबहादुर 55 वर्ष अपने खेत पर गया था। देर रात जब उसके परिजन उसे खाना देने के लिए खेत पर गए तो वह उनको वहाँ नहीं मिला।
suicide: उरई में शनिवार को आटा थाना क्षेत्र के ग्राम कहटा निवासी इंद्रपाल पुत्र राजबहादुर 55 वर्ष अपने खेत पर गया था। देर रात जब उसके परिजन उसे खाना देने के लिए खेत पर गए तो वह उनको वहाँ नहीं मिला।
परिजनों ने टार्च लगाकर देखा तो…
इससे वो घबरा गए और उसको आसपास ढूढने लगे। कुएं से जब इंद्रपाल ने आवाज दी तो परिजनों ने टार्च लगाकर देखा तो वह घायल कुएं में पड़ा था। यह देख उनमें हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई।
ये भी पढ़ें – आजमगढ़: सिर्फ लड़की देख तय कर ली शादी और जब घर पहुंची बारात तो उड़ गए होश
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने उसे ग्रामीणों की मदद से कुँए में रस्सी डालकर उसे बाहर निकाला। इंद्रपाल खून में लतपथ था जिसे पुलिस ने उरई अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ से उसकी हालत बिगड़ती देख उसे झाँसी रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें – गाजियाबाद: घर में सो रही थी साली हैवान जीजा ने कर डाला ये ‘घिनौना काम’
घटना की वजह को लेकर बताया जा रहा है कि इंद्रपाल ईंट के भट्ठे में ठेकेदारी का काम करता था। और उसे जो पैसे लेबर को देने के लिए मिले थे। उसे उसने खर्च कर लिए थे और लेवर रोज घर पर चक्कर लगा रही थी। इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :