एड़ियों में दर्द की समस्या से ग्रसित हैं तो जल्द आपको भी हो सकती हैं ये गंभीर बिमारी

आजकल कई लोग पैरों के दर्द से परेशान हैं, इसमें से ज्यादातर लोग एड़ियों के दर्द को लेकर परेशान रहते हैं। वैसे तो यह समस्या ऊंची हील के जूते और सैंडल पहनने से होती है।

एड़ियों में दर्द की इस समस्या को प्लांटर फेशिआइटिस कहते हैं। एक शोध से पता चला है कि एड़ियों में दर्द और पैरों में दर्द की समस्या से पीड़ित मरीजों में लगभग 50 फीसदी मरीज प्लांटर फेशिआइटिस से पीड़ित हैं।

1. एड़ी में दर्द-

यदि आपके पैरों की एड़ी का दर्द लगातार बढ़ते जा रहा है, तो यह कैलकेनियम या डायबिटिज जैसी बीमारियों के होने का संकेत है।

2. पैरों में सूजन-

पैरों में सूजन वैसे तो और भी कई कारणों से हो सकती है, पर लगातार आने वाली सूजन किडनी के खराब होने का संकेत भी देती है। जिसके प्रति समय से पहले सतर्क हो जाना चाहिए।

3. अंगूठे में सूजन का आना-

पैर के अंगूठे में सूजन का आना संक्रमण ,आर्थराइटिस या गाउट जैसी खतरनाक बीमारी का सूचक है।

4. पैरों के अलग-अलग हिस्सों में दर्द होना-

जब पैर के कई हिस्सों में दर्द होने लगता है, तो यह हार्ट की समस्यां होने के संकेत होते हैं। इसके साथ ही रियूमैटिक आर्थराइटिस होने की ओर भी संकेत होते हैं।

Related Articles

Back to top button