सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में जलाई दैनिक जागरण की प्रतियां, ये है मुख्य वजह

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में समाचार पत्रिका दैनिक जागरण के प्रति आज भारी आक्रोश है. इसका कारण है दैनिक जागरण अखबार के गोरखपुर संस्करण में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की फोटो लगा कर शराब और बियर की बिक्री के लिए खबर प्रकाशित कर उनकी छवि को धूमिल करना। इससे पहले भी दैनिक जागरण ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की फोटो का गलत इस्तेमाल करते हुए उनकी छवि को धूमिल कर चुका जिसके लिए उसने माफ़ी भी मांगी थी. परन्तु आज के कृत्य से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है.

इस आक्रोश के चलते पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता दैनिक जागरण की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि दैनिक जागरण अखबार के गोरखपुर संस्करण में राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय सांसद श्री अखिलेश यादव जी की तस्वीर गलत तरीके से छापने पर माफी मांगे समूह। दोषी पर हो कार्रवाई। नहीं तो होगी वैधानिक कार्रवाई एवं बहिष्कार। घोर निंदनीय!

ओम प्रकाश सिंह (पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी) ने दैनिक जागरण के इस कृत्य पर पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की अगर दैनिक जागरण हमारे नेता की छवि को धूमिल करने की कोशिश भी करेगा तो उसको हम समाजवादियों का इतिहास पता है. हम किसी भी कीमत पर दैनिक जागरण को अपने नेता की छवि को ख़राब नहीं करने देंगे।
समाजवादी छात्र सभा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने जलाई दैनिक जागरण की प्रतियां।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के आक्रोश का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस समय सोशल मीडिया पर #दैनिकजागरणकापूर्णबहिष्कार और #boycott_DainikJagran बहुत तेजी से ट्रेंड कर रहा है. 

सपा एमएलसी उदयवीर सिंह ने ट्वीट कर कहा इस अख़बार की मानसिकता सदियों से खराब है। पेड न्यूज़ जैसा है। इस पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। पहले नेता जी से माफ़ी माँगकर बच गया था। अब नो माफ़ी।

समाजवादी पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रीति चौबे ने ट्वीट कर कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी के व्यक्तित्व को बदनाम करने की साज़िश के ख़िलाफ़ दैनिक जागरण अख़बार का सभी समाजवादी साथी पूर्ण बहिष्कार कर समाज में दैनिक ज़हर को फैलने से रोकें। #दैनिक_जागरण_का_पूर्ण_बहिष्कार

 

Related Articles

Back to top button