सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में जलाई दैनिक जागरण की प्रतियां, ये है मुख्य वजह
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में समाचार पत्रिका दैनिक जागरण के प्रति आज भारी आक्रोश है. इसका कारण है दैनिक जागरण अखबार के गोरखपुर संस्करण में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की फोटो लगा कर शराब और बियर की बिक्री के लिए खबर प्रकाशित कर उनकी छवि को धूमिल करना। इससे पहले भी दैनिक जागरण ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की फोटो का गलत इस्तेमाल करते हुए उनकी छवि को धूमिल कर चुका जिसके लिए उसने माफ़ी भी मांगी थी. परन्तु आज के कृत्य से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है.
इस आक्रोश के चलते पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता दैनिक जागरण की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि दैनिक जागरण अखबार के गोरखपुर संस्करण में राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय सांसद श्री अखिलेश यादव जी की तस्वीर गलत तरीके से छापने पर माफी मांगे समूह। दोषी पर हो कार्रवाई। नहीं तो होगी वैधानिक कार्रवाई एवं बहिष्कार। घोर निंदनीय!
दैनिक जागरण अखबार के गोरखपुर संस्करण में राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय सांसद श्री अखिलेश यादव जी की तस्वीर गलत तरीके से छापने पर माफी मांगे समूह। दोषी पर हो कार्रवाई। नहीं तो होगी वैधानिक कार्रवाई एवं बहिष्कार। घोर निंदनीय! @JagranNews pic.twitter.com/C7CFr3dRl5
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 24, 2020
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के आक्रोश का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस समय सोशल मीडिया पर #दैनिकजागरणकापूर्णबहिष्कार और #boycott_DainikJagran बहुत तेजी से ट्रेंड कर रहा है.
जलता ' झूठ ', सरे राह! #boycott_DainikJagran pic.twitter.com/Dtal1JeFMp
— Aashish Yadav (@aashishsy) April 24, 2020
#boycotdainikjagran@JagranNews मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष @yadavakhilesh से तत्काल माफी@UDhakre @gajendrasinghps@aashishsy @JAIPS7 @AbhishekA2Y @RaghvendrA2Y @yogita_singh13 @asityadav @pinkichaubey @nidhiyadav26 @Mahmudabad @manojdhopchandi @digvijaysinghd9 @Dr_AnuragYadav pic.twitter.com/Un1cPd85jm
— Shailender Pratap singh (@shailender_SP) April 24, 2020
सपा एमएलसी उदयवीर सिंह ने ट्वीट कर कहा इस अख़बार की मानसिकता सदियों से खराब है। पेड न्यूज़ जैसा है। इस पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। पहले नेता जी से माफ़ी माँगकर बच गया था। अब नो माफ़ी।
इस अख़बार की मानसिकता सदियों से खराब है। पेड़ न्यूज़ जैसा है। इस पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। पहले नेता जी से माफ़ी माँगकर बच गया था। अब नो माफ़ी। https://t.co/ZhmW0ccFkh
— Udaiveersingh (@UDhakre) April 24, 2020
समाचारपत्र अगर सत्य और झूठे प्रचार में फर्क न कर पाए तो बेहतर है कि न पढ़ा जाए #boycott_DainikJagran pic.twitter.com/4UaOHOw4ve
— Juhie Singh (@juhiesingh) April 24, 2020
बिकी हुई कलम कीचड़ को कमल कहती है
बिकी हुई कलम क़ातिल को सनम कहती है
बिकी हुई कलम खूंटे से बंधी होती है
बिकी हुई कलम की सियाही जमी होती है
बिकी हुई कलम रोती नहीं, सिर्फ़ गाती है
बिकी हुई कलम से सच की आवाज़ नहीं आती है।#Boycott_DainikJagran— I.P. Singh (@IPSinghSp) April 24, 2020
समाजवादी पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रीति चौबे ने ट्वीट कर कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी के व्यक्तित्व को बदनाम करने की साज़िश के ख़िलाफ़ दैनिक जागरण अख़बार का सभी समाजवादी साथी पूर्ण बहिष्कार कर समाज में दैनिक ज़हर को फैलने से रोकें। #दैनिक_जागरण_का_पूर्ण_बहिष्कार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी के व्यक्तित्व को बदनाम करने की साज़िश के ख़िलाफ़ दैनिक जागरण अख़बार का सभी समाजवादी साथी पूर्ण बहिष्कार कर समाज में दैनिक ज़हर को फैलने से रोकें।#दैनिक_जागरण_का_पूर्ण_बहिष्कार pic.twitter.com/oOg1bXSnw3
— Preeti Chobey (@preeti_chobey) April 24, 2020
एक बिकी हुई कलम सिर्फ अपने खरीददार द्वारा बोले शब्द ही लिख सकती है ! सच्चाई नहीं! आपको प्रदेश भर में अखिलेश जी की अपील पर जनसेवा कर रहे समाजवादी नहीं दिखते ?? शर्म भी तुम पर शर्मिंदा है ! @JagranNews @BrajeshYadavSP @IPSinghSp #Boycott_DainikJagran pic.twitter.com/XBErDkvt1G
— Anshuman Singh. (@AnshumanSP) April 24, 2020
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :