मेरठ: 5 करोड़ रुपये का गांजा पकड़ा, 4 आरोपी गिरफ्तार
मेरठ के कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से तीन कुंतल 70 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने चारों गांजा तस्करों को जिटौली हाईवे के पास से गिरफ्तार किया है।
मेरठ के कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने चार गांजा (Hemp) तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से तीन कुंतल 70 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने चारों गांजा तस्करों को जिटौली हाईवे के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के नाम अर्जुन सैनी निवासी फलावदा, विनय रजपुरा थाना गंगानगर, अंकित थाना कोतवाली, नरेश अमरोहा है।
ये भी पढ़ें – पीयूष अपहरणकांड: चाचा ने ही किया था मासूम भतीजे का अपहरण, हत्या के बाद खेत में दफन कर दिया था शव
तस्करी कर लाए जा रहे गांजे की कीमत पांच करोड़ बताई गई है। चार तस्करों के पास से कई मोबाइल फोन, लैपटाप और कई तस्करों के मोबाइल नंबर व डायरी भी मिली हैं। कई गांजा तस्करों के पते व मोबाइल नंबर पुलिस के हाथ लगे हैं।
ये भी पढ़ें – एक तरफ हो रही थी बेटी की विदाई की तैयारी दूसरी तरफ हुआ कुछ ऐसा देख हैरान रह गए लोग
पुलिस ने सभी तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि यह गांजा उत्तराखंड में सप्लाई होना था। पुलिस ने बताया कि बस में बरामद गांजे की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है। यह तस्करी कर उत्तराखंड ले जाया जा रहा था।
पिछले कई साल से गांजे की सप्लाई कर रहे थे
पकड़े गए तस्करों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, यूपी आदि प्रदेशों में गांजे की तस्करी करते हैं। यह पिछले कई साल से गांजे की सप्लाई कर रहे थे। यह चारों वॉल्वो बस से उड़ीसा से यह गांजा मेरठ तस्करी करने के लिए लाए थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :