कोर्ट के फैसले के बाद खतरे में पड़ी इमरान खान की कुर्सी, क्या गिर जाएगी सरकार ? 

अदालत के एक फैसले से इमरान सरकार को तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें कैबिनेट में फेरबदल करना पड़ा।

अदालत के एक फैसले से इमरान सरकार को तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें कैबिनेट में फेरबदल करना पड़ा। 2018 में सत्ता में आने के बाद इमरान सरकार का यह चौथा कैबिनेट फेरबदल है। मंत्रिमंडल में हुए नए बदलाव में शेख रशीद को गृह मंत्री बनाया गया है। रशीद को पार्टी में बढ़ावा मिलने के बाद इमरान की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है।

 

PTI के लिए मुसीबत

दरअसल, नवनियुक्त गृह मंत्री को इमरान खान बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। पिछले दिनों उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें इमरान को यह कहते हुए सुना गया था कि, वे शेख रशीद को चपरासी तक न रखें। लेकिन अब शेख रशीद को सरकार में बढ़ावा मिलना सैन्य शासन वाले देश पाकिस्तान में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के लिए मुसीबत के तौर में देखा जा रहा है।

नाकाम रहने के बावजूद बने गृहमंत्री

बताते चलें कि इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने हाल ही में एक फैसला दिया है कि अनिर्वाचित और विशेष सहायक कैबिनेट समितियों की अगुवाई नहीं कर सकते हैं। जिसके बाद पीएम इमरान ने डॉ अब्दुल हफीज शेख को वित्त तो शेख रशीद को गृह मंत्री बनाया है। बता दें कि रशीद पहले रेल मंत्री रह चुके हैं, लेकिन सफल नहीं हो सके थे। नाकाम रहने के बावजूद उन्हें गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अभिनंदन की रिहाई के किया था विरोध

गौरतलब है कि रशीद ने पिछले वर्ष भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई का विरोध किया था। उन्होंने पाक संसद में यह स्वीकार किया था कि खैबर-पख्तूनख्वा क्षेत्र में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैम्प मौजूद हैं। इसके अतिरिक्त वह जमात-उद दावा संगठन के प्रमुख हाफिज सईद की भी तारीफ कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button