बड़ी खबर: किसानों ने बैठक कर तय की आगे की रणनीति, कहा- 14 दिसंबर के बाद…
नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े किसानों का आंदोलन अब और भी उग्र होता जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन 17वें दिन भी लगातार जारी है।
नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े किसानों (Farmers) का आंदोलन अब और भी उग्र होता जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन 17वें दिन भी लगातार जारी है। केंद्र सरकार से बातचीत ना बनने के बाद जहां एक तरफ किसानों ने 12 दिसंबर से दिल्ली-जयपुर और दिल्ली-आगरा हाईवे को बंद करने का ऐलान किया है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों ने देशभर के सभी टोल नाकों को भी टोल-फ्री करने की घोषणा की है।
सांसद डॉ. महेश शर्मा के कैलाश हॉस्पिटल का Farmers ने किया घेराव
शनिवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति से जुड़े लोग सिर मुंडवाकर नोएडा में सांसद डॉ. महेश शर्मा के कैलाश हॉस्पिटल का घेराव करने के लिए पहुंचे, जहां किसानों (Farmers) ने सांसद डॉ. महेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा। बता दें कि कैलाश हॉस्पिटल नोएडा के सेक्टर-27 में स्थित है। किसानों के आंदोलन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें – Shocking: सजा शादी का मंडप, दुल्हन बनीं मां-बेटी और फिर लिये सात फेरे…
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिले दुष्यंत चौटाला
वहीं, किसान आंदोलन के बीच हरियाणा के डिप्टी सीएम और जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की।
आज दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी से मुलाकात की और अन्नदाता किसान का पक्ष रखा। pic.twitter.com/B8NDOgnQqi
— Dushyant Chautala (@Dchautala) December 12, 2020
ये भी पढ़ें – सपा के दिग्गज नेता वसीम अहमद के निधन पर बोले रामगोविन्द चौधरी, कहा- समाजवादी आंदोलन की अपूर्णीय क्षति
सिंधु बॉर्डर पर Farmers की बैठक, आगे की रणनीति पर की चर्चा
इसके साथ ही शनिवार को किसान प्रदर्शन की समीक्षा और आंदोलन के भविष्य को लेकर सिंधु बॉर्डर पर एक बैठक बुलाई गई। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में किसानों (Farmers) ने आगे की रणनीति पर चर्चा की और 14 दिसंबर को जिला कलेक्टर ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन की योजना बनाई है, जिसके लिए रणनीति बनाई जा रही है। आज की मीटिंग के बाद किसान देर शाम तक अपने फैसलों की जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें – जानिए क्यों शनिवार के दिन खिचड़ी जरूर खाना चाहिए, होता है बहुत शुभ
बताया जा रहा है कि इस बैठक में किसानों (Farmers) की ओर से धमकी देते हुए कहा गया कि अगर सरकार ने इन कानूनों को वापस नहीं लिया तो 14 दिसंबर के बाद यह आंदोलन और बड़ा होगा, साथ ही केंद्रीय मंत्रियों के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से की मुलाकात
बता दें कि शनिवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। इससे पहले वे रक्षा मंत्री से मिले थे। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच किसान आंदोलन पर चर्चा हुई है।
ये भी पढ़ें – ट्रंप की हार और बाइडेन की जीत के बाद अमेरिका के भारत को समर्थन पर विदेश मंत्रालय ने कही ये बात………
रक्षा मंत्री से मिले हरियाणा के उपमुख्यमंत्री
वहीं इससे पहले किसान आंदोलन के बीच शनिवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रक्षा मंत्री राजनाथ से मुलाकात की। किसानों के जारी आंदोलन और सरकार के साथ कोई बातचीत न बनने के चलते हरियाणा की खट्टर सरकार को समर्थन देने वाली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने अब बीजेपी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। हाल ही में किसान मुद्दे पर दुष्यंत चौटाला ने अपने पार्टी विधायकों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में पार्टी विधायकों से किसान आंदोलन का उनके क्षेत्र में असर आदि के बारे में चर्चा की।
आज केंद्रीय रक्षामंत्री श्री @rajnathsingh जी से मुलाक़ात में किसानों की समस्या समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई। pic.twitter.com/42OzcGNaFO
— Dushyant Chautala (@Dchautala) December 12, 2020
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :