सर्दी में तुलसी के पत्तों को सूखने और गिरने से बचाने के लिए करें ये काम

सनातन धर्म में तुलसी का बहुत महत्व है। तुलसी का पौधा हर घर में लगाना शुभ माना जाता है।

सनातन धर्म में तुलसी का बहुत महत्व है। तुलसी का पौधा हर घर में लगाना शुभ माना जाता है। मगर सर्दियों के मौसम में तुलसी के पत्ते सूखने लगते हैं, जिन्हें शुभ संकेत नहीं माना जाता। चलिए आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिसे अपनाकर आप तुलसी को सूखने से बचा सकते हैं।

ये भी पढ़ें – Shocking: सजा शादी का मंडप, दुल्हन बनीं मां-बेटी और फिर लिये सात फेरे…

तुलसी में ठडा पानी ना डालें। अगर हो सके तो थोडा गुनगुना पानी तुलसी में डाल सकते हैं। पानी में कच्चा दूध मिलाकर तुलसी की पूजा करना ज्यादा बेहतर होगा। इससे पत्तों में नमी रहेगी और वह ठंड में भी हरी भरी रहेंगी।

ब्रह्माण्ड पुराण में कहा गया है कि तुलसी पर लगी सूखी मंजरियों को हटा देना चाहिए। क्योंकि सूखी मंजरियों के होने से तुलसी दुखी रहती हैं। मंजरी रहित होने पर तुलसी के पौधे का विकास होता है।

शीत ऋतु में तुलसी के पौधे को ठंड से बचाने के लिए तुलसी के पौधे के नीचे सुबह-शाम एक दीपक जलाकर रख दें जो देर तक जले। इससे पौधे को गरमाहट मिलती रहेगी।

तुलसी के पौधे को शीत लहर से बचाने के लिए कार्तिक मास की एकादशी के दिन से तुलसी को एक थोड़ी भारी चुनरी को ओढ़ा दें। ऐसा करने से तुलसी का पौधा कुंभलाएगा नहीं।

Related Articles

Back to top button