मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह: 13 जोड़ों की हुई शादी और 12 जोड़ों ने लिए अग्नि के फेरे तो एक का हुआ निकाह

भानपुर तहसील प्रांगण में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सांसद हरीश द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि रुधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल उपस्थित रहें।

भानपुर तहसील प्रांगण में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह (Chief Minister mass marriage)का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सांसद हरीश द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि रुधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल उपस्थित रहें।

कार्यक्रम में 13 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इसमें एक मुस्लिम समुदाय के जोड़े का निकाह हुआ। सांसद हरीश द्विवेदी व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने सभी नवदंपती को आशीर्वाद दिया और शादी का प्रमाण पत्र भी वितरित किया।

ये भी पढ़ें – जालौन: छात्रा ने SP को लिखा पत्र, कहा- सर… तीन साल से शिवम मेरे साथ कर रहा है ‘घिनौनी हरकत’ और अब ….

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उन गरीबों के लिए वरदान

सामूहिक विवाह के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों को समर्पित है। सरकार की पारदर्शी नीतियों के चलते समाज के प्रत्येक वर्ग को हर योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिल रहा है। विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उन गरीबों के लिए वरदान है।

जिन्हें अपने बच्चों के विवाह का खर्च वहन करने में ब्याज पर पैसे लेने पड़ते थे। इस योजना के तहत वर वधु को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 51 हजार रुपये की धनराशि से वधू के खाते में ₹35 हजार रुपये की धनराशि जमा की गई। 10 हजार रुपये में बर्तन सूट केस, पायल, बिछिया कूकर सहित 51 छोटे बड़े बर्तन को वर वधु को दिए गए।

ये भी पढ़ें – इस मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस का घर में मिला खून से लथपथ शव

भोजन खिलाकर उन्हें सम्मानित किया गया

सभी को भोजन खिलाकर उन्हें सम्मानित किया गया। सांसद के मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव, मनोज सिंह, सुरेश गुप्ता, जयेश प्रताप जायसवाल, महेश सिंह, गगन पांडेय, बृजेश पांडेय, आनंद शुक्ल, इंद्रसेन उपाध्याय, विद्यामणि सिंह, आकाश शुक्ल, परमहंस शुक्ल, महेंद्र यादव, विकास शर्मा, संतराम शर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button