IAS Interview में पूछे जाने वाले कुछ ट्रिकी सवाल जो आपको चौंका देंगे, जानिए…

देश की सबसे मुश्‍क‍िल परीक्षाओं में से एक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक करना आसान नहीं है। इस परीक्षा में ना केवल उम्‍मीदवार के ज्ञान और बौद्ध‍िक क्षमता का आकलन होता है

देश की सबसे मुश्‍क‍िल परीक्षाओं में से एक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक करना आसान नहीं है। इस परीक्षा में ना केवल उम्‍मीदवार के ज्ञान और बौद्ध‍िक क्षमता का आकलन होता है, बल्‍क‍ि उनकी व्‍यवहारिक और मनोवैज्ञानिक स्‍तर पर भी परीक्षा होती है। प्रारंभिक और मुख्‍य परीक्षा में तो उम्‍मीदवारों को अपने ज्ञान का परिचय देना होता है, लेकिन इंटरव्‍यू में यह समझने की कोशिश की जाती है कि किसी परिस्थिति में उम्‍मीदवार क्‍या कदम उठाएगा या वह कैसे रिएक्‍ट करेगा।इंटरव्‍यू में ज्‍यादातर सवाल उम्‍मीदवार के बारे में होते हैं या वो जिस फील्‍ड से जुड़ा हुआ है। जानिए इन सवालों का जवाब…

ये भी पढ़ें – Shocking: सजा शादी का मंडप, दुल्हन बनीं मां-बेटी और फिर लिये सात फेरे…

प्रश्न. ट्रेन के सामने कोई आ जाए तो भी ट्रेन ड्राइवर गाड़ी क्यों नहीं रोकता?

उत्तर। ये सवाल आपसे जहन में कई बार आया होगा। लेकिन आज हम आपको इसका जवाब देने जा रहे हैं। दरअसल, सामान्य ट्रेन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। ऐसी स्थिति में कोई जानवर या इंसान ट्रेन के सामने आ जाता है तो लोकोपायलेट को ब्रेक मारने का वक्त नहीं मिल पाता है। अगर लोकोपायलेट इमेरजेंसी ब्रेक लगाता भी है तो ट्रेन 800 से 900 मीटर दूर रुकेगी। इससे ट्रेन हादसा होने का खतरा रहता है। यही वजह है कि ट्रेन ड्राइवर गाड़ी का ब्रेक नहीं लगता है।

प्रश्न. क्रिकेटर्स चेहरे पर सफेद क्रीम क्यों लगाते हैं ?

उत्तर। क्रिकेटर्स को आपने चेहरे पर सफेद क्रीम लगाए जरूर देखा होगा। लेकिन आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताने जा रहे हैं। दरअसल, प्लेयर्स तेज धूप में मैच खेलते हैं कुछ देशों में सूरज की किरणें डायरेक्ट पड़ती हैं। क्रिकेटर्स चेहर पर जो सफेद क्रीम लगाते हैं वो जिंक ऑक्साइड होती है। यह एक तरह की फिजिकल सनस्क्रीन है। ये क्रीम स्कीन को सूरज की डायरेक्ट किरणों के असर और नुकसान से बचाती है।

प्रश्न. भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली कौन सा पानी पीते हैं?

उत्तर। अगर आप क्रिकेट फैन्स हैं तो कभी ना कभी आपने ये सवाल जरूर सुना होगा। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सबसे फिट क्रिकेटर्स में से एक हैं, विराट एवियन नाम का मिनिरल वॉटर पीते हैं। ये वॉटर फ्रांस से मंगवाया जाता है। इस पानी की एक लीटर की बोतल की कीमत 600 रुपये है।

प्रश्न। एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?

उत्तर। क्योंकि, वो रात को सोता है।

प्रश्न। ऐसी कौन चीज है, जिसे पुुरुष एक बार करता है,जबकि महिला बार-बार करती है?

जवाब- मांग में सिंदूर भरना।

Related Articles

Back to top button