केजरीवाल का ऐलान- UP में पंचायत चुनाव लड़ेगी AAP,तैयारियां शुरू
दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी अब उत्तर प्रदेश में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए उसने यूपी में आगामी पंचायत चुनाव लड़ने का मन बनाया है।
दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी अब उत्तर प्रदेश में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए उसने यूपी में आगामी पंचायत चुनाव लड़ने का मन बनाया है।
इन चुनावों को 2022 विधानसभा चुनावों के सेमी फाइनल्स के तौर पर देखा जा रहा है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात का ऐलान किया है कि उनकी पार्टी यूपी में पंचायत चुनाव लड़ेगी. चुनाव को गंभीरता से लेते हुए पार्टी ने दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को इन चुनावों का पर्यवेक्षक घोषित किया है।
ये भी पढ़ें – Shocking: सजा शादी का मंडप, दुल्हन बनीं मां-बेटी और फिर लिये सात फेरे…
मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के अलावा पार्टी ने डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान और विधायक सुरेंद्र कुमार को प्रदेश सह प्रभारी बनाया है। बता दें कि गौतम वर्तमान दिल्ली सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अनुसूचित जाति/जनजाति विभाग, रजिस्ट्रार ऑफ को-आपरेटिव सोसाइटीज मंत्री हैं। वे दिल्ली विधानसभा में सीमापुरी से विधायक हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :