अखिलेश यादव ने किया जिस म्यूजियम का दौरा, अगले दिन CM योगी ने बदल दिया उसका नाम

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की सरकार बनने के बाद कई शहरों सहित कई रेलवे स्टेशनों का नाम बदला गया है।

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की सरकार बनने के बाद कई शहरों सहित कई रेलवे स्टेशनों का नाम बदला गया है। इसी क्रम यूपी की योगी सरकार ने शनिवार को आगरा में स्थित मुगल म्यूजियम (Museum) का नाम बदलने का फैसला लिया है। अब इस म्यूजियम का नाम छत्रपति शिवाजी म्यूजियम करने का निर्णय लिया गया है।

सपा प्रमुख ने किया था Museum का दौरा

आपको बता दें कि यूपी की योगी सरकार की ओर यह फैसला उस वक्त आया है, जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को मुगल म्यूजियम (Museum) को दौरा किया।

ये भी पढ़ें – Shocking: सजा शादी का मंडप, दुल्हन बनीं मां-बेटी और फिर लिये सात फेरे…

सपा की सरकार में सुरू हुआ था म्यूजियम (Museum) का निर्माण

दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव की पुत्री एवं पूर्व पीसीएस अधिकारी श्रीराम के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने के लिए यूपी की ताजनगरी आगरा गए थे। इसी दौरान उन्होंने आगरा के मुगल म्यूजियम का भी दौरा किया था। म्यूजियम का निरीक्षण कर उन्होंने कहा कि सपा सरकार के शासन में इस मुगल म्यूजियम (Museum) का निर्माण कार्य शुरू हुआ था।

ये भी पढ़ें – जानिए क्यों शनिवार के दिन खिचड़ी जरूर खाना चाहिए, होता है बहुत शुभ

ट्विटर पर अखिलेश यादव ने लिखा…

इसके बाद शनिवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘आगरा में सपा के समय शुरू हुआ मुग़ल म्यूज़ियम सपा सरकार आने पर राष्ट्रीय एकता एवं बहुधर्मी साझी विरासत के नाम से जाना जाएगा। आने वाले समय में सपा इसमें महाराज अग्रसेन, राजमाता जीजाबाई, छत्रपति शिवाजी महाराज व शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा ससम्मान लगवाएगी।’

 

रेलवे स्टेशन का नाम बदला नाम

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का बड़ा फैसला लिया था। लखनऊ-वाराणसी रेल खंड पर प्रतापगढ़ बादशाहपुर के बीच स्थित दांदूपुर रेलवे स्टेशन (railway station) का नाम बदल दिया गया,  अब इस रेलवे स्टेशन का नाम ‘मां बाराही देवी धाम’ होगा। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इस संबंध में केंद्र सरकार ने भी सहमति दे दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी हरी झंडी

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नाम परिवर्तन को हरी झंडी दे दी। सीएम के अनुमोदन के बाद नाम परिवर्तन के संबंध में अधिसूचना जारी की गई।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: अब शादी समारोहों में 100 की जगह इतने लोग हो सकते हैं शामिल, गृह विभाग ने दी अनुमति

विशिष्ट पहचान देने के क्रम में बदला गया नाम

बता दें कि प्रतापगढ़ के रानीगंज तहसील मुख्यालय स्थित इस रेलवे स्टेशन (railway station) का नाम बदलने की मांग लंबे समय से चल रही थी। स्थानीय, धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों को विशिष्ट पहचान देने के संकल्पों के क्रम में अब इस रेलवे स्टेशन का नाम ‘मां बाराही देवी धाम’ किया गया।

Related Articles

Back to top button