एटा: रोडवेज कंडक्टर की गुंडई
उत्तरप्रदेश के एटा में रोडवेज कंडेक्टर की खुलेआम गुंडई का मामला सामना आया है।
उत्तरप्रदेश के एटा में रोडवेज कंडेक्टर (Roadways conductor ) की खुलेआम गुंडई का मामला सामना आया है। 1 दर्जन से ज्यादा बदमाशों को बुलाकर महिला सवारियों सहित बेरहमी से कई लोगों की पिटाई। महिला सहित एक दंपत्ति हुए गंभीर घायल। सवारी बिठाने को लेकर कंडेक्टर से मामूली विवाद हो गया उसी को लेकर दंपति के साथ जमकर मारपीट की। ये पूरा मामला थाना मिरहची क्षेत्र के एटा-बरेली हाइवे मार्ग का है पूरा मामला।
गुंडई के बल पर सवारी दंपति को बुरी तरह पीट दिया
उत्तर प्रदेश रोडवेज में आये दिन कंडेक्टरों की गुंडागर्दी सामने आ रही,ताजा मामला एटा-बरेली हाइवे मार्ग का है , जहां आगरा से बरेली जा रही बरेली डिपो के परिचालक ने अपनी गुंडई के बल पर सवारी दंपति को बुरी तरह पीट दिया।
ये भी पढ़ें – Shocking: सजा शादी का मंडप, दुल्हन बनीं मां-बेटी और फिर लिये सात फेरे…
दबंग परिचालक ने अपने असलाहों से लैस आए अपने साथियों की मदद से सवारी दंपति को पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। परिचालक ने महिला सवारी से अभद्रता करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए वही इस कंडक्टर की दबंगई तो देखिए साहब महिला को बचाने आई दूसरी सवारी को भी पीट दिया।
सवारियों को लेकर परिचालक से कोई बात हो गई
बताया जाता है कि मारहरा निवासी फहीम अपनी पत्नी व बच्चो के साथ आगरा से मिरहची आ रहा था। वह बरेली डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 25 बीटी 1174 से आ रहे थे। आरोप है कि सवारियों को लेकर परिचालक से कोई बात हो गई।
ये भी पढ़ें – लखनऊ: मुस्लिम जोड़े को लव जिहाद के नाम पर पीटने वाले पुलिस अधिकारी हों निलंबित- शाहनवाज आलम
लेकिन जैसे ही बस एटा से मिरहची की ओर निकली तभी परिचालक ने गांव दतेई के निकट अपने रिश्तेदारी से अवैध असलाहों से लैस दर्जन भर साथियों को बुला लिया। बस के परिचालक व अवैध असलहों से लैस दर्जन भर गुंडों ने जान से मारने की नीयत से फहीम पर हमला कर दिया। मारपीट से बस में चीखपुकार मच गई।
मारपीट के बचाव में उतरी सवारियों को भी पीट दिया
आरोपियों ने फहीम की पत्नी को भी बुरी तरह पीट दिया। आरोप है कि अवैध असलाहों से लैस गुंडों ने फहीम की पत्नी के कपड़े फाड़ दिए। वही मारपीट के बचाव में उतरी सवारियों को भी पीट दिया। घटना की जानकारी पर मिरहची पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके से सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने बस के परिचालक को हिरासत में लिया है। वही बस के चालक का कहना है कि बस पर जिस परिचालक की ड्यूटी है वह छुट्टी पर है। इस परिचालक को आपातकाल में लाये थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :