सीतापुर: आजम खान के करीबी सपा नेता आले हसन को कोर्ट से राहत मिली जमानत
सीतापुर के जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान को भले ही कोर्ट से कोई बड़ी राहत की खबर नहीं मिल रही हो पर उनके बेहद करीबी रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर आले हसन को कोर्ट से जमानत याचिका मिली और बीती रात उनकी रिहाई भी हो गई।
सीतापुर के जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान को भले ही कोर्ट से कोई बड़ी राहत की खबर नहीं मिल रही हो पर उनके बेहद करीबी रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर आले हसन (SP leader Aaley Hasan) को कोर्ट से जमानत याचिका मिली और बीती रात उनकी रिहाई भी हो गई।
कई यूपी में सत्ता परिवर्तन के बाद आजम खान पर तमाम सारे केस दर्ज हुए उसके बाद उनके बेहद करीबी रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर पर भी तकरीबन 52 मुकदमे दर्ज हुए हैं।
ये भी पढ़ें – लखनऊ: मुस्लिम जोड़े को लव जिहाद के नाम पर पीटने वाले पुलिस अधिकारी हों निलंबित- शाहनवाज आलम
दूसरों के घरों में घुसकर मारपीट करना लूटपाट करना
कई केसों में उनके घर की कुर्की के आदेश हुए कुर्की को बचाने के लिए जैसे ही आले हसन ( Aaley Hasan)कोर्ट में आत्मसमर्पण करने को आए पुलिस ने उनको धर दबोचा और गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें – Shocking: सजा शादी का मंडप, दुल्हन बनीं मां-बेटी और फिर लिये सात फेरे…
उनके पास से उस दौरान फर्जी आधार कार्ड मिला जिसमें एक मुकदमा अलग से लिखा गया पहले से उनके खिलाफ दूसरों के घरों में घुसकर मारपीट करना लूटपाट करना और दूसरों की जमीन पर कब्जा करने समेत कई गंभीर आरोपों में केस दर्ज हुए थे जिसमें पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।
आजम खान के चहेते अफसरों में से वह एक थे
जब जब सपा शासन होता था तब तक आले हसन ( Aaley Hasan)रामपुर में उनकी तैनाती होती थी कई बार वह थानेदार के पद पर रहे बाद में सीओ सिटी के पद पर रहे आजम खान के चहेते अफसरों में से वह एक थे और उसी की सजा अब आले हसन झेल रहे हैं। अली हसन के जेल जाने के बाद उनके अपने घर को भी प्राधिकरण डिपार्टमेंट ने तोड़ दिया और उनके खिलाफ तमाम सारी जुर्माने की राशि भरकर नोटिस भी उनके घर भेज दिया
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :