रामपुर: आखिरकार पिजरे में कैद हो गया तेंदुआ
शुक्रवार क्षेत्र के गांव खेड़ा पार्सल में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में तेंदुवा कैद हो गया जंगल से भटक कर आया तेन्दुआ काफी समय से ग्रामीणों को उन के खेतों के आस पास दिखाई देता था।
शुक्रवार क्षेत्र के गांव खेड़ा पार्सल में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में तेंदुवा (leopard) कैद हो गया जंगल से भटक कर आया तेन्दुआ काफी समय से ग्रामीणों को उन के खेतों के आस पास दिखाई देता था।
सूचना कोतवाली पुलिस के साथ ही वन विभाग को दी गई
जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी वन कर्मियों ने जंगल मे महावीर चौधरी के खेत मे पिंजरा रखवा दिया था जिसमे तेंदुआ (leopard) कैद हो गया सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी वह मौके पर पहुंच गए आस पास के गांवों के लोग तेंदुए को देखने मोके पर पहुच गए बाद में सूचना कोतवाली पुलिस के साथ ही वन विभाग को दी गई।
ये भी पढ़ें – Shocking: सजा शादी का मंडप, दुल्हन बनीं मां-बेटी और फिर लिये सात फेरे…
सूचना पर डी एफ ओ राजीव कुमार व वन रेन्जर माजिद इब्राहिम सहित वन विभाग के आला अफसर मोके पर पहुच गए काफी समय से क्षेत्र के कई गांवों तेंदुए (leopard) दिखाई देने की सूचनाएं मिल रही थी।
वन विभाग ने महावरी चौधरी के खेत मे पिंजरा लगा दिया था
वन विभाग की टीम आये दिन अलग अलग खेतो में पिंजरा लगना पड़ रहा था कुछ दिन पूर्व ही खेडा पार्सल गांव के जंगल मे भी तेंदुआ देखा गया था इस लिए वन विभाग ने महावरी चौधरी के खेत मे पिंजरा लगा दिया था।
ये भी पढ़ें – लखनऊ: मुस्लिम जोड़े को लव जिहाद के नाम पर पीटने वाले पुलिस अधिकारी हों निलंबित- शाहनवाज आलम
आज सवेरे जैसे ही ग्रामीण खेत पर पहुचे तो पिंजरे में तेंदुआ (leopard) फसा पाया बाद में सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने क्रेन द्वारा पिंजरे को पिकअप में रखवाकर दारिया पुर जिला बिजनोर के जंगल मे तेंदुए को छुडवा दिया गया। इस दौरान पुलिस के साथ वन दरोगा धर्मेंद्र कोहली,वन दरोगा सोमपाल,वन रक्षक शील कुमार,कपिल कुमार,वन कर्मी अजीम खा,भोला खा, भाजपा नेत्री डोली रन्धावा मोके पर मौजूद रही ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :