रामपुर डीएम ने रात में जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, मिली कमियां
ठंड और कोहरे के चलते शासनादेशनुसार व्यवस्थाओं को चैक करने के लिए रामपुर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने जिला अस्पताल का देर रात औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम को निरीक्षण में कमिया मिली।
ठंड और कोहरे के चलते शासनादेशनुसार व्यवस्थाओं को चैक करने के लिए रामपुर जिलाधिकारी (Rampur DM )आन्जनेय कुमार सिंह ने जिला अस्पताल का देर रात औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम को निरीक्षण में कमिया मिली।
कुछ कमियां पाई गई उसको दुरुस्त कराएंगे
रामपुर जिलाधिकारी (Rampur DM)आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि कोहरे और ठंड के चलते व्यवस्थाओं को चेक करने के लिए जिला अस्पताल का निरीक्षण किया जिसमें कुछ कमियां पाई गई उसको दुरुस्त कराएंगे।खासतौर से रेन बसेरा की व्यवस्था है उसको ठीक करना है
ये भी पढ़ें – Shocking: सजा शादी का मंडप, दुल्हन बनीं मां-बेटी और फिर लिये सात फेरे…
व्यवस्था में कुछ ढिलाई दिख रही है
कोविड-19 चलते जो व्यवस्था है और जो सिपरेशन होना चाहिए।यह सब पहले भी किया है लेकिन अभी व्यवस्था में कुछ ढिलाई दिख रही है उसे दुरुस्त करा देंगे रेन बसेरा जिस तरीके से चलना चाहिए उस तरीके से नहीं है उसमें पहले निरीक्षण में मजिस्ट्रेट (Rampur DM)के द्वारा भी विजिट किया गया था।
ये भी पढ़ें – लखनऊ: मुस्लिम जोड़े को लव जिहाद के नाम पर पीटने वाले पुलिस अधिकारी हों निलंबित- शाहनवाज आलम
वह व्यवस्था ही नहीं मिली है और हॉस्पिटल में कंपलसरी किया गया था कि हॉस्पिटल में बिना मास्क के कोई भी नहीं इंट्री करेगा।उसमें भी ढिलाई पाई गई इन सारी चीजों को दुरुस्त करा देंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :