शासन ने जारी की साल 2021 के अवकाशों की लिस्ट, जानें कितनी मिलेंगी आपको छुट्टियां?

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से शुक्रवार को वर्ष 2021 के अवकाश की सूची जारी कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से शुक्रवार को वर्ष 2021 के अवकाश (Holidays) की सूची जारी कर दी गई है। इस सूची के शासन की ओर से लोगों को कुल 58 अवकाश मिल रहे हैं। हालांकि, साल 2020 में कोरोना वायरस संक्रमण के खतरों के बीच काफी समय अवकाश में बीत गया लेकिन वर्ष 2021 में उम्मीदों के मुताबिक सरकारी अवकाश काफी कम होने जा रहे हैं।

सार्वजनिक अवकाश (Holidays) की घोषणा

शासन की ओर से जारी सूची के मुताबिक, राष्ट्रीय पर्व एवं महापुरूषों की जन्म तिथियों के अलावा निर्दिष्ट पर्व और त्योहार के तहत राज्यपाल की ओर से सार्वजनिक अवकाश (Holidays) की घोषणा की गई है।

सरकार की विज्ञप्ति के मुताबिक, 8 जून 1957 के द्वारा राज्य सरकार को प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए स्पष्ट किया गया है कि यह सार्वजनिक अवकाश यथा निर्दिष्ट लोक अवकाश ही माने जाएंगे।

निगोशिएबल इंस्टूमेंट एक्ट के अधीन हैं Holidays की तिथियां

जारी की गई सूचना में कहा गया है कि यदि इस दौरान कोई पर्व या त्योहार राष्ट्रीय पर्व एवं महापुरुषों की जन्म तिथि एक साथ एक तिथि को एक दिवस को घटित होती है तो ऐसी स्थिति में प्रथम दिवस में सार्वजनिक अवकाश (Holidays) नहीं घोषित किया जाएगा। वर्ष 2021 यानी शक संवत् 1942 एवं विक्रम संवत 2077-78 की समस्त सार्वजनिक अवकाश की तिथियां निगोशिएबल इंस्टूमेंट एक्ट के अधीन हैं।

रविवार के दिन पड़ रही है ये छुट्टियां (Holidays)

बता दें कि 20 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती और 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर जयंती को कार्यकारी आदेशों के अंतरगत अवकाशों की अनुसूची में शामिल किया गया है।

इसके साथ ही साल 2021 में 28 मार्च को होलिका दहन, 22 अगस्‍त को रक्षा बंधन, 15 अगस्‍त को स्‍वतंत्र दिवस और 25 अप्रैल की महावीर जयंती भी रविवार के दिन पड़ रही है। इसके अलावा कई स्‍थानीय अवकाश होने के कारण साल 2020 की अपेक्षा 2021 में कम अवकाश मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button