कोरोना महामारी को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने चेताया, कहा- नया साल भी…
एक ओर जहां कोरोना महामारी को लेकर पूरी दुनिया डर के साये में हैं, वहीं दूसरी ओर कंप्यूटर जगत की अग्रणी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने चेताया है।
एक ओर जहां कोरोना महामारी को लेकर पूरी दुनिया डर के साये में हैं, वहीं दूसरी ओर कंप्यूटर जगत की अग्रणी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) ने चेताया है। उन्होंने कहा कि नया साल यानी 2021 भी कोरोना के साये में ही बीतेगा। हम 2022 में हालात सामान्य होने की कल्पना कर सकते हैं। ये काफी खुशी की बात है कि हमें 12 महीनों में ही कोरोना की वैक्सीन मिल गई।
बिल गेट्स (Bill Gates) ने जताई उम्मीद
एक मीडिया संस्थान में इंटरव्यू के दौरान बिल गेट्स ने उम्मीद जताते हुए कहा कि अगले साल की पहली तिमाही में ही हमें वास्तव में कई वैक्सीन मिल जाएंगी। उन्होंने कहा कि ‘एमआरएनए (mRNA), जिसे हमारे फाउंडेशन और अमेरिकी सरकार की एक शाखा 10 साल से फंड कर रही है, उसने सबसे पहले परिणाम सबके सामने रखे’।
ये भी पढ़ें – कन्नौज : नाग-नागिन की अमर प्रेमकहानी, नाग के शव पर नागिन ने भूख-प्यास से तोड़ा दम
साथ ही बिल गेट्स ने कहा, एमआरएनए वैक्सीन की थर्मोस्टैबिलिटी, लागत और मापनीयता उतनी अच्छी नहीं है, जितनी की एस्ट्राजेनेका, जॉनसन एंड जॉनसन और नोवावैक्स के लिए होगी। आज से पांच से दस साल बाद हमें मैच्योर एमआरएनए प्लैटफॉर्म मिल जाएगा और इससे उन समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा।
गेट्स फाउंडेशन ने सीरम को वैक्सीन बनाने में की मदद
बता दें कि गेट्स फाउंडेशन ने सीरम इंस्टीट्यूट को गावी के जरिए 150 मिलियन डॉलर की मदद की है। गेट्स ने कहा कि जब आप एक महामारी से जूझ रहे होते हो तो ऐसी चुनौतियों का सामना करना सामान्य है। सामान्य बाजार तंत्र दुर्लभ संसाधनों को ले जाएगा और अमीर देशों के लिए उसे उपलब्ध कराएगा और उन देशों के अमीर लोगों को ही वो संसाधन उपलब्ध होंगे।
ये भी पढ़ें – मण्डप में सजकर बैठी रह गई दुल्हन, नहीं आई बारात फ़रेबी निकला दूल्हा,; सच्चाई सुनकर सदमे में आया परिवार
उन्होंने ने कहा, अगर भारत जैसे देश में वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां स्थापित हो जाएंगी तो इस तरह वैक्सीन को पाने की होड़ में धोखाधड़ी कम होगी, इसलिए मुझे इस बात की खुशी है कि सीरम इंस्टीट्यूट कुछ गेट्स फाउंडेशन की और कुछ खुद की मदद से एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को बनाने की तैयारी में है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :