बस्ती: एसपी को धमकी देने वाला सिपाही हुआ बर्खास्त

अनुशासनहीनता के आरोप में विगत सप्ताह कप्तानगंज थाने से निलंबित किए गए सिपाही ने एक बार फिर फेसबुक के माध्यम से वीडियो वायरल कर पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा समेत कई पुलिसकर्मियों को गोली मारने की धमकी दी है।

बस्ती। अनुशासनहीनता के आरोप में विगत सप्ताह कप्तानगंज थाने से निलंबित किए गए सिपाही (contstable) ने एक बार फिर फेसबुक के माध्यम से वीडियो वायरल कर पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा समेत कई पुलिसकर्मियों को गोली मारने की धमकी दी है।

पुलिसकर्मियों को नही छोड़ेगा, वह उन्हें गोली मार देगा

आरोपी सिपाही (contstable) ने वीडियो के माध्यम से कहा है कि उसे पुनः कप्तानगंज थाने पर ज्वॉइन कराया जाय नही तो वह पुलिस अधीक्षक व थानाध्यक्ष कप्तानगंज सहित कुछ और पुलिसकर्मियों को नही छोड़ेगा, वह उन्हें गोली मार देगा। उसने यह भी धमकी दी है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो अपने असलहे से उन सभी को गोली मार देगा। फेसबुक पर डाले गए वीडियो के माध्यम से आरोपी सिपाही ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की भी मांग की है ।

ये भी पढ़ें – अनोखी शादी: बिजनौर में इस दूल्हा-दुल्हन को देखने के लिए लगी गांववालों की भीड़, देख आप भी रह जायेंगे हैरान

विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर अशोभनीय टिप्पणी

मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी सिपाही दिग्विजय सिंह परवीक्षा काल के दौरान कप्तानगंज थाने पर तैनात था । विगत कुछ दिनों से वह लगातार विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणी कर रहा था। इसके लिए उसे हिदायत भी दी गई थी, लेकिन आरोपी सिपाही के द्वारा लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर अशोभनीय टिप्पणी की जा रही थी।

ये भी पढ़ें – कन्नौज : नाग-नागिन की अमर प्रेमकहानी, नाग के शव पर नागिन ने भूख-प्यास से तोड़ा दम

जिसके लिए उसे पिछले सप्ताह निलंबित भी किया गया था । उसके बाद भी आरोपी सिपाही द्वारा सोशल मीडिया पर अधिकारियों के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी की गई, जो कि घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है ।

मामले की गंभीरता को लेते हुए आरोपी सिपाही को दण्ड अपील नियमावली 1991 के नियम 82 बी के तहत बर्खास्त कर दिया गया है। इसके बाद भी अगर अब आरोपी द्वारा कोई टिप्पणी या कमेंट किया जाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही की जाएगी।

 

रिपोर्ट -राघवेन्द्र सिंह

Related Articles

Back to top button