मण्डप में सजकर बैठी रह गई दुल्हन, नहीं आई बारात फ़रेबी निकला दूल्हा,; सच्चाई सुनकर सदमे में आया परिवार

कौशांबी जनपद में एक दुल्हन सजधज कर दूल्हे का इंतेज़ार करती रही, लेकिन बारात नही आई। बाद में पता चला कि उसका होने वाला पति पहले से ही शादी शुदा हैं।

marriage: कौशांबी जनपद में एक दुल्हन सजधज कर दूल्हे का इंतेज़ार करती रही, लेकिन बारात नही आई। बाद में पता चला कि उसका होने वाला पति पहले से ही शादी शुदा हैं। ऐसे लोगो को कड़ी सज़ा मिले दुल्हन शादी के मंडप से उठकर कोतवाली पहुची और फ़रेबी दूल्हे के ख़िलाफ़ पुलिस से शिकायत की।

सहेलियों ने दुल्हन को सजाकर तैयार कर दिया था

सैनी कोतवाली क्षेत्र के मोचारा गाँव मे उदयसिंह की बेटी की शादी (marriage) अझुवा के रहने वाले वीरसिंह से थी। बारात के स्वागत की पूरी तैयारी हो चुकी थी मेहमानों की आवभगत हो रही थी। सहेलियों ने दुल्हन को सजाकर तैयार कर दिया था।

ये भी पढ़ें – कन्नौज : नाग-नागिन की अमर प्रेमकहानी, नाग के शव पर नागिन ने भूख-प्यास से तोड़ा दम

इतना ही नहीं मण्डप भी तैयार था। जनवासे में मेहमान खाना खा रहे थे तभी अचानक पता चलता है कि बारात नहीं आयेगी। बारात नहीं आने की खबर ने गाँव में हलचल पैदा कर दिया। फोन पर बात करने पर पता चला कि वीरसिंह पहले ही किसी दूसरे के साथ भागकर शादी कर चुका हैं।

वीरसिंह पुलिस से बचने के लिये फ़रार

लेकिन बिरादरी की न होने की वजह से उसके साथ नहीं रहती थी। लेकिन वीरसिंह की शादी (marriage) की जानकारी मिलने पर उसने पुलिस से दूसरी शादी करने की शिकायत कर दी। जिसके बाद वीरसिंह पुलिस से बचने के लिये फ़रार हो गए।

ये भी पढ़ें – उन्नाव: पूजा कर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन के साथ हुआ कुछ ऐसा कि लोग मान बैठे ‘देवी मां का प्रकोप’

इधर उदय सिंह के घर में सारी खुशियाँ ग़म में तब्दील हो गई उदय सिंह ने अपने मेहमानों को सारी सच्चाई बताई। दुल्हन निशा देवी की माँ, बहन और सहेलियों की आंखों नम हो गयी। तो पिता उदय सिंह खुद के साथ परिवार का हौसला बढ़ाते दिखे।

वही दुल्हन ने प्रदेश के मुखिया से मांग की है कि वीरसिंह जैसे फ़रेबी लोगों को सज़ा मिलना चाहिए ताकि उसके परिवार की तरह दूसरे परिवार को धोखे का शिकार न होना पड़े। साथ ही सैनी कोतवाली पहुच कर लिखित शिकायत भी की।

 

Related Articles

Back to top button