2018 से बन रहा चिल्ड्रेन फ्रेंडली शौचालय कार्य आज भी अधूरा

सरकार चाहे कितना भी योजना चलकर जनता को जागरूक करें लेकिन जमीनी हकीकत इसका कुछ और रहता है। सरकार लाख योजना चलाये लेकिन इनके अधिकारी उसको पलीता लगाने में कोई कसर नही छोड़ते है।

सरकार चाहे कितना भी योजना चलकर जनता को जागरूक करें लेकिन जमीनी हकीकत इसका कुछ और रहता है। सरकार लाख योजना चलाये लेकिन इनके अधिकारी उसको पलीता लगाने में कोई कसर नही छोड़ते है।

चिल्ड्रेन फ्रेंडली शौचालय का निर्माण कराया जाना था

जिससे सरकार के प्रति जनता में असंतोष फैला रहता है लेकिन सच्चाई इसका कुछ और रहता है। इसी तरह का मामला जनपद के मिठौरा ब्लॉक के ग्राम सभा पिपरा कल्याण है। जहां पर 2018 में ही ग्राम सभा मे स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर प्राथमिक विद्यालय पर चिल्ड्रेन फ्रेंडली शौचालय का निर्माण कराया जाना था।

ये भी पढ़ें – सहारनपुर: पति ने अपनी पत्नी और सास के साथ किया ये ‘खौफनाक काम’

जिसको लेकर धन भी अवमुक्त करा दिया गया और निर्माण कार्य भी चालू कर दिया गया लेकिन वह निर्माण आज भी पूरी तरह अधूरा है जबकि उसका धन ग्राम प्रधान व सचिव के मिलीभगत से निकाल भी लिया गया है।

ये भी पढ़ें – पत्नी की पिटाई के डर से ‘सिपाही जीजा’ ने छुट्टी के लिए लिखा ऐसा पत्र कि सोशल मीडिया में हो गया वायरल

वही इस योजना से सम्बंधित अधिकारी भी आज तक उस कार्य का स्थलीय निरीक्षण भी नही किया। मामला तब बिगड़ा जब ग्राम सभा के जिम्मेदार नागरिक उक्त निर्माण कार्य का जानकारी लेना चाहा तो पता चला कि उक्त निर्माण कार्य का लागत धनराशि सम्बन्धित जिम्मेदार लोग निकाल लिया है और कार्य को अधूरा छोड़ दिया है।

Related Articles

Back to top button