‘ द यूपी खबर’ स्पेशल : कोरोना की लड़ाई में अब यूपी में वैक्सीन का इंतजार हुआ खत्म

कोरोना से लड़ाई में अब वैक्सीन का इंतजार जल्द ख़त्म होने वाला है, यूपी में कोरोना वैक्सीन के रखरखाव और टीकाकरण की तैयारी अंतिम चरण में है।

कोरोना से लड़ाई में अब वैक्सीन का इंतजार जल्द ख़त्म होने वाला है, यूपी में कोरोना वैक्सीन के रखरखाव और टीकाकरण की तैयारी अंतिम चरण में है। कोरोना वैक्सीन रखने के लिए आईएलआर यानि आइस लाइन्ड रेफ्रिजरेटर का सेंटरों पर पहुंचना शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें – राजधानी दिल्ली-एनसीआर की बिगड़ी हवा

आईएलआर में वैक्सीन को सुरक्षित रखा जायेगा, उसके बाद उसे हाईटेक आइस बॉक्स में रखकर अलग-अलग केंद्रों पर टीकाकरण के लिए भेजा जायेगा। इन स्टोरेज में 4 करोड़ कोरोना वैक्सीन रखने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने टीके के भंडारण और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रशिक्षण की योजनाएं शुरू कर दी हैं। साथ ही दूर-दराज के गांवों तक टीका पहुंचाने में लगने वाले सभी संसाधन व टीके के भंडारण जैसे अहम बंदोबस्त किए जा रहे हैं।

लखनऊ में अभी तक चार आइस लाइन्ड रेफ्रिजरेटर पहुंच गए हैं जिनमे कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित एक नियमित तापमान पर रखा जायेगा। लखनऊ के ऐशबाग के नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन रखने का बंदोबस्त किया जा रहा है। यही पर आइस लाइन्ड रेफ्रिजरेटर लगाया जा रहा और यहीं से वैक्सीन को अलग-अलग केंद्रों पर भेजा जायेगा। इस सेंटर की फुलप्रूफ बंदोबस्त किया जा रहा है ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके। लखनऊ के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एमके सिंह के बताया कि सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर तीन कमरे तैयार किये जायेंगे, एक कमरे में लोगों को रोका जायेगा, दूसरे में टीका लगेगा और तीसरे में आधा घंटा तक टीका लगवा चुके व्यक्ति को रोका जायेगा ताकि अगर उसे कुछ दिक्कत हो तो उचित इलाज दिया जा सके। वैक्सीन लगवाने वाले को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग ने तय किया है कि एक टेक्नीशियन 100 लोगो को वैक्सीन लगाएगा। यूपी सरकार ने सभी 75 जिलों में स्टोरेज सेंटर 15 दिसंबर तक तैयार कराने के निर्देश दिए हैं। अभी यहां 90 हजार लीटर कोल्ड स्टोरेज क्षमता है, जिसे बढ़ाकर 2.30 लाख लीटर किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button