रूखे बेजान बालों में जान डालने के साथ उन्हें सॉफ्ट बनाएगी मेहंदी, देखें इसके कुछ लाभ

बालों में सफेदी आना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। लेकिन उम्र से पहले यदि बाल सफेद होने लगते हैं तो इसे एक समस्या मानना चाहिए। असमय सफेदी के कई कारण हो सकते हैं।

शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी, स्त्रियों में मुख्य रूप से रक्तल्पता, कोई बीमारी जो लंबे समय तक रही हो, कुछ ऐलोपैथी दवाइयां भी असमय सफेदी का कारण हो सकती हैं।

लोग असमय सफेदी की स्थिति में बालों में मेहंदी लगाते हैं। मेहंदी कौन-सी लें एवं इसमें कौन सी जड़ी-बूटियां डालें, इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती। मेहंदी का मिश्रण यदि संतुलित न हो तो बालों में रुखापन आ सकता है अथवा सफेदी बढ़ भी सकती है।

-मेहंदी बालों को करे लंबा

मेहंदी बालों को मजबूती देने के साथ-साथ बालों की ग्रोथ भी बढ़ाती है और इसका पाउडर फॉर्म काफी लाभदायक है। इसमें मेथी के दाने मिलाकर लगाने से इसका फायदा जल्दी नजर आता है।

-हेयर फॉल को रोके

मेहंदी स्कैल्प पर सीधा असर करती है और बालों को टूटने या पतला होने से बचाती है।

-बालों के लिए एक अच्छा कंडीशनर

मेंहदी बालों को कंडीशन करने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह आपके बालों के रूखे क्यूटिकल्स को नरम बनाती है। साथ ही उनमें चमक भी लाती है।

-रुसी करे दूर

रुसी से बचने के लिए आप मेंहदी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बस आप एक अलग बर्तन में मेहंदी डाले। साथ ही इसमें कुछ नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं। उसके बाद इसे आप अपने सर में लगाए इससे आपकी रुसी दूर हो जएगी।

Related Articles

Back to top button