महोबा: दबंगों ने कर रखा है जमीन पर कब्जा पीड़ित परिवार मांग रहा है न्याय

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में दबंगों ने एक किसान परिवार खासा परेशान कर रखा है । जमीन पर दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे की शिकायत पीड़ित परिवार द्वारा कई बार की जा चुकी है

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में दबंगों(dabang ) ने एक किसान परिवार खासा परेशान कर रखा है । जमीन पर दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे की शिकायत पीड़ित परिवार द्वारा कई बार की जा चुकी है । उसके बाउजूद भी मजलूम और बेबस परिवार को अब तक न्याय नही मिल सका है ।

य भी पढ़ें – सहारनपुर: पति ने अपनी पत्नी और सास के साथ किया ये ‘खौफनाक काम’

दर दर भटकने को मजबूर है

आपको बतादें पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया पुरवा का है । जहां रह रहे मंगल सिंह और उनका परिवार न्याय की तलाश में दर दर भटकने को मजबूर है । बजरिया निवासी मंगल सिंह और उनके परिवार का आरोप है की चांदो मौजे में उनकी जमीन पर दबंगों द्वारा कई वर्षों से कब्जा कर रखा गया है।

ये भी पढ़ें – पत्नी की पिटाई के डर से ‘सिपाही जीजा’ ने छुट्टी के लिए लिखा ऐसा पत्र कि सोशल मीडिया में हो गया वायरल

जिसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से कई मर्तबा करने के बाउजूद भी अभी तक उन्हें न्याय नही मिल सका है । मंगल सिंह ने बताया है कि एसडीएम महोबा ने लेखपाल से जांच कराने के बाद जमीन को कब्जा मुक्त का आदेश दे दिया गया है लेकिन दबंगों ने न तो उनकी जमीन से अब तक कब्जा हटाया है और न ही उनपर सरकारी आदेश का कोई असर दिख रहा है । पीड़ित परिवार प्रशासनिक अधिकारियों की चौखट पर पहुच न्याय की फरियाद लगाई है ।

REPORT – RITURAJ RAJAWAT

Related Articles

Back to top button