मनी प्लांट लगाने का सही तरीका एक बार जरूर जान लें

हमारे जीवन में हर एक पौधे की अपनी खास अहमियत है, अब जैसे कि मनी प्‍लांट को ही ले लीजिए। यह हर घर की शोभा तो बढ़ाते ही हैं

हमारे जीवन में हर एक पौधे की अपनी खास अहमियत है, अब जैसे कि मनी प्‍लांट को ही ले लीजिए। यह हर घर की शोभा तो बढ़ाते ही हैं, साथ ही धन के आगमन का सूचक भी होते हैं। यही वजह है कि लोग बड़ी उम्‍मीद के साथ मनी प्‍लांट को अपने घर में लगाते हैं, मगर इसके साथ ही कुछ बातों का ध्‍यान रखना बेहद जरूर है अन्‍यथा इसके उल्‍टे नतीजे भी झेलने पड़ सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आपने मनी प्‍लांट को किस दिशा में लगाया है, ये बहुत मायने रखता है। अगर गलत दिशा में लग गया तो पैसे आने की बजाय खर्च हो सकते हैं। खैर, ज्‍यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम आपको बताते हैं कि मनी प्‍लांट को किस दिशा में लगाना सबसे उचित और फायदेमंद होता है।

बताया जाता है कि मनी प्लांट घर में लगाने के बाद हमारे घर में सुख शांति बनी रहती है। मनीप्लांट लगाते समय हमें कभी भी उत्तर व पूर्व दिशा में मनी प्लांट को नहीं लगाना चाहिए।

अगर हम ऐसा करते हैं तो इससे हमारे घर में फायदा नहीं होता है, हमें हमेशा सच्चे दिल से मनी प्लांट को लगाना चाहिए और मनी प्लांट को लगाते हैं तो इन 2 दिशाओं का हमें विशेष तौर से ध्यान रखना चाहिए।

अगर हम उत्तर पूर्व दिशा में मनी प्लांट लगाते हैं तो इससे हमारे घर में नुकसान ही होता है फायदा नहीं होता इसलिए इन दिशाओं में मनी प्लांट को नए लगाएं ।

यह मान्‍यता भी है प्रचलित

आपको यह सुनने में थोड़ा अजीब लगे, मगर कहा जाता है कि घर में चोरी किया हुआ मनी प्‍लांट लगाने से और भी ज्‍यादा फायदा होता है।

Related Articles

Back to top button