रोहतास: CISF जवान ने किया शादी में हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल
रोहतास में हर्ष फायरिंग की एक वीडियो वायरल हो रही है। जो संझौली प्रखंड के खुटिया- मठिया की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में एक शख्स कभी राइफल से तो कभी पिस्टल से धाय-धाए फायरिंग कर रहा है।
रोहतास में हर्ष फायरिंग (harsh firing) की एक वीडियो वायरल हो रही है। जो संझौली प्रखंड के खुटिया- मठिया की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में एक शख्स कभी राइफल से तो कभी पिस्टल से धाय-धाए फायरिंग कर रहा है।
भाई ने राइफल तथा पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग किया
आसपास बुजुर्ग और लड़के बैठे हुए हैं। बताया जाता है कि संझौली थाना क्षेत्र के बैरी गांव के यादव टोला से एक बारात संझौली के ही खुटिया-मठिया गांव में गई हुई थी। जहां द्वारपूजा के समय दूल्हा के भाई ने राइफल तथा पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग किया।
ये भी पढ़ें – सहारनपुर: पति ने अपनी पत्नी और सास के साथ किया ये ‘खौफनाक काम’
फायरिंग करने वाला शख्स CISF का जवान बताया जाता है, जो अपने चचेरे भाई की शादी में छुट्टी पर आया हुआ है। चुकी इस वायरल वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते। लेकिन जिस तरह से हर्ष फायरिंग हो रही है।
ये भी पढ़ें – पत्नी की पिटाई के डर से ‘सिपाही जीजा’ ने छुट्टी के लिए लिखा ऐसा पत्र कि सोशल मीडिया में हो गया वायरल
वह विधि व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं। अगर इस दौरान कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता है। बता दे की पिछले सप्ताह अभी बिक्रमगंज में भी एक तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था।
हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :