जम्मू-कश्मीर: DDC चुनाव के पांचवें चरण में 37 सीटों पर मतदान जारी, 299 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
जम्मू कश्मीर में गुरुवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव के पांचवे चरण में 37 सीटों पर मतदान होगा।
जम्मू कश्मीर में गुरुवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव (Election) के पांचवे चरण में 37 सीटों पर मतदान (Voting) होगा। इनमें 20 सीटें जम्मू संबाग और 17 सीटें कश्मीर में हैं। कुल 2104 मतदान केंद्रों पर मतदान करवाया जाएगा, जो कि सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे के बीच होगा। इस चुनाव में करीब आठ लाख मतदाता 299 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
Election में हैं 299 उम्मीदवार
राज्य चुनाव आयुक्त के.के. शर्मा ने बताया कि पांचवे चरण के चुनाव (Election) में 299 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से 299 पुरूष उम्मीदवार और 70 महिला उम्मीदवार हैं। 2104 मतदान केंद्रों में से 1190 मतदान केंद्र कश्मीर में बनाए गए हैं। इनमें से 70 मतदान केंद्र संवेदनशील और 1110 मतदान केंद्र अति संवेदनशील बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें : साल 2020 में गूगल पर भारतीयों ने इन चीजों को किया सबसे ज्यादा सर्च, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
इसके अलावा इस चुनाव (Election) में दो मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी में रखा गया है, जबकि जम्मू संभाग में 914 मतदान केंद्रों में से 317 संवेदनशील और 83 अति संवेदनशील बनाए गए हैं। अन्य मतदान केंद्र अन्य सामान्य श्रेणी में हैं।
पंचायत उप-चुनाव (Election) के लिए होगा मतदान
इसके अलावा राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि डीडीसी चुनाव (Election) के अलावा सरपंच के 58 पदों और पंच के 218 पदों के लिए पंचायत उपचुनाव भी होंगे, जिसके लिए मतदान होगा।
ये भी पढ़ें : घर में पैसों की कमी को पूरा करने के लिए इस तरह करें नमक का इस्तेमाल
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :