बढ़ते वायु प्रदूषण की जकड़ में उत्तर प्रदेश, देश की टॉप टेन सूची में शामिल हुए ये राज्य

ठंड की आहट के साथ ही हवा में नमी ने उत्तर प्रदेश के वायु प्रदूषण में काफी बढ़ोतरी कर दी है।

ठंड की आहट के साथ ही हवा में नमी ने उत्तर प्रदेश के वायु प्रदूषण में काफी बढ़ोतरी कर दी है। तेज हवा में बढ़ते धूल के कणों के साथ ही कूड़ा व पराली जलाने के कारण समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। वायु प्रदूषण के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) का बढ़ता स्तर भी बड़े खतरे का संकेत दे रहा है।

ये भी पढ़ें – फ़िरोज़ाबाद:स्टेज पर जयमाल पड़ने की हो रही थी तैयारी और फिर अचानक दूल्हे ने कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत

वायु प्रदूषण के मामले में वाराणसी देशभर में दसवें नंबर पर रहा। बुधवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, बनारस का एयर क्वालिटी इंडेक्स 306 दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ 360 इंडेक्स के साथ चौथे नंबर पर रही।

बुधवार शाम एयर क्वालिटी इंडेक्स की रीयल टाइम रैंकिंग में नई दिल्ली की हवा (एक्यूआई 454) सबसे खराब रही। पांचवें नंबर पर मड़ियाहू 353, छठवें नंबर पर गाजियाबाद 349 और आठवें नंबर पर जौनपुर का एक्यूआई 328 दर्ज किया गया।
बनारस में सर्वाधिक प्रदूषित इलाका लंका का रहा। वहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 306 दर्ज किया। नाटी इमली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 261 और अर्दली बाजार में 203 रहा।

 

Related Articles

Back to top button