साल 2020 में गूगल पर भारतीयों ने इन चीजों को किया सबसे ज्यादा सर्च, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
साल 2020 खत्म होने की दहलीज पर खड़ा है. अपनी खट्टी-मीठी यादों के साथ बस कुछ ही दिनों में ये साल भी चला जाएगा. 2020 ने दुनिया को बहुत कुछ दिया तो बहुत कुछ छीन लिया.
साल 2020 खत्म होने की दहलीज पर खड़ा है. अपनी खट्टी-मीठी यादों के साथ बस कुछ ही दिनों में ये साल भी चला जाएगा. 2020 ने दुनिया को बहुत कुछ दिया तो बहुत कुछ छीन लिया. कोरोना जैसी महामारी की वजह से ये साल सदियों तक याद किया जाएगा और इतिहास के पन्ने जब भी पलटे जाएंगे तो इस साल का जिक्र जरुर होगा. वहीं हर कोई साल भर बिताए अपने उन लम्हों को संजो कर रखना चाहेगा जिसमें उसकी हसीन यादें होंगी. लेकिन बहुत सी ऐसी चीजें भी हुई हैं 2020 में जिनको जानकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
‘पनीर कैसे बनाए?’ बना टॉप सर्च ऑफ द ईयर
दरअसल, गूगल ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें साल भर में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉपिक को जगह दी गई है. गूगल ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि, भारतीयों(Indians) ने इस साल सबसे ज्यादा जिस टॉपिक को सर्च किया है वो है ‘पनीर कैसे बनाएं?’ इसके अलावा भारतीय(Indians) लोगों ने जलेबी बनाने की रेस्पी शामिल है.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: किसानों ने दिल्ली आने वाले सभी रास्तों को लेकर किया बड़ा ऐलान, अब…
रिपोर्ट में कहा गया है कि, कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडॉउन में भारतीयों(Indians) ने घर पर रहते हुए लोगों ने खाने-पीने से संबंधित चीजों को सबसे ज्यादा सर्च किया है. इसमें पनीर और जलेबी बनाने का तरीका और रेस्पी शामिल है. इस लिस्ट में पनीर, जलेबी और कॉफी शामिल है.
ये हैं टॉप 10 सर्च किए जाने वाले टॉपिक-
पनीर बनाने का तरीका
जलेबी बनाने की रेस्पी
कोरोना वायरस से कैसे बचें
घर पर केक बनाने का तरीका
इम्यूनिटी बढ़ाने का तरीका
घर पर सैनिटाइजर कैसे बनाएं?
फास्ट टैग कैसे रिचार्ज करें?
डलगन कॉफी बनाने की विधि
ई-पास के लिए कैसे आवेदन करें?
पैन और आधार कार्ड को कैसे लिंक करें?
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :