वीडियो: सत्ता के नशे में चूर बीजेपी नेता की दबंगई का वीडियो वायरल, नतमस्तक दिखे अधिकारी

बीजेपी के नेताओं पर सत्ता का नशा जमकर हावी हो चुका है और ये बीजेपी नेता सत्ता के दम पर जमकर गुंडई कर रहे हैं.

बीजेपी के नेताओं(BJP leaders) पर सत्ता का नशा जमकर हावी हो चुका है और ये बीजेपी नेता सत्ता के दम पर जमकर गुंडई कर रहे हैं. ताजा मामला कन्नौज के तिर्वा मंडी का है, जहां बीजेपी नेता और मंडी निरीक्षक दिनेश कुमार ने किसानों की धान की बोरियों को तोलने के लिए मना किया तो वही सत्ता के नशे में चूर बीजेपी नेता(BJP leaders) जबरन बोरियों को हटाने लगे और यह सब मंडी समिति के अधिकारियों की मौजूदगी में होता रहा. पीड़ित किसानों ने इस पूरे मामले की शिकायत जिले के आलाधिकारी तक की लेकिन बीजेपी नेता और सत्ता के दबाव के आगे सब नतमस्तक दिखे.

दरअसल, कन्नौज के तिर्वा तहसील मंडी में किसान दीपावली से पहले अपने धान को तौलवाने के लिए रोज मंडी के चक्कर लगाते हैं. लेकिन अधिकारी उनको एक रोज नया बहाना बनाकर लौटा देते हैं. जैसे ही किसानों को पता चला कि मंडी में धान तौला जा रहा है तो किसान सुबह से ही अपने नंबर का इंतजार करने लगे. इसी बीच बीजेपी नेता(BJP leaders) जिला पंचायत सदस्य दिनेश शास्त्री की मंडी में एंट्री होती है तो मंडी के पूरे अधिकारी उनके सामने नमस्तक नजर आते हैं. वहीं बीजेपी नेता ने मंडी में आते ही फिल्मी स्टाइल में किसानों के तौले जा रहे धान को हटवाना शुरू कर दिया. जब किसानों ने इसका विरोध किया तो सत्ता के नशे में चूर दबंग बीजेपी नेता ने किसानों को जमकर धमकाया.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: किसानों ने दिल्ली आने वाले सभी रास्तों को लेकर किया बड़ा ऐलान, अब…

बीजेपी नेता की इस पूरी गुंडई के बाद पीड़ित किसान SDM तिर्वा से भी मामले की शिकायत की. लेकिन एसडीएम साहब भी बीजेपी नेता के प्रभाव में आकर किसानों को इंसाफ देने के बजाय मामले में कार्रवाई करने से बचते रहे. अब वही जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो अधिकारी अब कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

Related Articles

Back to top button