किसानों ने केंद्र सरकार को दी चेतावनी, 14 दिसंबर को देश के कोने-कोने में…

कृषि कानून को लेकर सरकार की तरफ से किसानों(farmers) को सौंपे गए लिखित प्रस्ताव को किसानों ने मानने से मना कर दिया है. किसानों(farmers) ने इसके साथ ही बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, किसान 12 दिसंबर को जयपुर-दिल्ली हाईवे को जाम करेंगे.

कृषि कानून को लेकर सरकार की तरफ से किसानों(farmers) को सौंपे गए लिखित प्रस्ताव को किसानों ने मानने से मना कर दिया है. किसानों(farmers) ने इसके साथ ही बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, किसान 12 दिसंबर को जयपुर-दिल्ली हाईवे को जाम करेंगे. इसके बाद 14 दिसंबर को पूरे देश में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. ये प्रदर्शन जिला स्तर पर होंगे.

किसान आंदोलन को लेकर बड़ी खबर आ रही है. किसानों(farmers) ने सरकार की तरफ से दिए गए लिखित प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. किसानों ने कहा कि, अब ये आंदोलन और भी तेज होगा. इसके साथ ही जब तक कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर : सिपाही का नशे में ड्रामा करते लाइव वीडियो हुआ वायरल….

सरकार ने लिखित प्रस्ताव में कहा था कि, एमएसपी और मंडी सिस्टम पर कुछ संसोधन किए जाएंगे. लेकिन किसानों(farmers) ने इस बात को नकार दिया है. किसानों का कहना है कि, अब ये आंदोलन और भी तेज होगा इसे पूरे देश में बढ़ाया जाएगा.

8 दिसंबर को किसानों के भारत बंद से सहमी मोदी सरकार में नंबर दो हैसियत रखने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देर शाम 13 किसानों के साथ बैठक की. ये बैठक काफी देर तक चली लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला. जिसके बाद सरकार ने किसानों को एक लिखित प्रस्ताव(written proposal) देने की बात कही थी. 9 दिसंबर को कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी समेत कई मंत्री शामिल हुए. इसके बाद किसानों को लिखित प्रस्ताव भेजा गया है.

Related Articles

Back to top button