खुशखबरी: कोरोना संकट में सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सैलरी में किया इजाफा
कोरोना की मार झेल रहे कर्मचारियों को सरकार ने साल के अंत में बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है।
कोरोना की मार झेल रहे कर्मचारियों को सरकार ने साल के अंत में बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। सरकार कुशल, अर्द्धकुशल, अकुशल और अन्य श्रेणी के कर्मचारियों (Employees) के मासिक भत्ते (DA) में इजाफा करने जा रही है। सरकार के इस फैसले से लाखों कर्मचारियों की सैलरी (Salary) में इजाफा होगा और उन्हें बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी। इतना ही नहीं, सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि कोरोना संकट में कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री ने दी सैलरी (Salary) बढ़ने की जानकारी
बता दें कि सैलरी (Salary) को लेकर फैसला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने लिया है। इस बात की जानकारी खुद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी है।
ये भी पढ़ें : फिल्म इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, इस मशहूर एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उपमुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौर में गरीब और मजदूर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए यह बड़ा कदम उठाया गया है। इसका लाभ लिपिक और सुपरवाइजर स्टाफ की भी मिलेगा। सरकार ने क्लर्क और सुपरवाइजरी कर्मचारियों (Employees) के न्यूनतम वेतन (Salary) में भी बढ़ोतरी की है। मनीष सिसोदिया ने बढ़ी हुई दर से सभी श्रमिकों और कर्मचारियों को भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश
इनमें से गैर मैट्रिक वाले कर्मचारियों(Employees), मैट्रिक कर चुके कर्मचारियों और स्नातक किए हुए कर्मचारी और अन्य कर्मचारी के वेतन भी संशोधन किया गया है। 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक, इनमें गैरमैट्रिक को मासिक 17,069 रुपये (दैनिक 657 रु.), मैट्रिक से गैर-स्नातक तक को मासिक 18,797 रुपये (दैनिक 723 रु.) व स्नातक और उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले को मासिक 20,430 रुपये (दैनिक 786 रु.) मिलेंगे।
ये भी पढ़ें : सरकार का बड़ा ऐलान, अब बेटियों को शादी में मिलेगा 10 ग्राम गोल्ड; बस करें ये काम…
इस वजह से अप्रैल में नहीं बढ़ाया जा सका DA
श्रम विभाग संभाल रहे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार सुनिश्चित करेगी कि कोरोना संकट के दौरान कर्मचारियों (Employees) को समय से उनकी सैलरी (Salary) मिल जाए।
ये भी पढ़ें- हमीरपुर : सिपाही का नशे में ड्रामा करते लाइव वीडियो हुआ वायरल….
उन्होंने कहा, ‘मौजूदा कोरोना संकट और आर्थिक कठनाइयों के कारण इस साल अप्रैल में महंगाई भत्ते को संशोधित नहीं किया जा सका, लेकिन इस अवधि में मूल्य में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए भत्तों में संशोधन किया गया है।’
कोरोना संकट में महंगाई भत्ते पर रोक
केंद्र सरकार ने बताया है कि जून 2021 के बाद सभी सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है। कोरोना संकट में सरकार ने आर्थिक गतिविधियों को सही से चलाने के लिए महंगाई भत्ते में रोक लगा दी थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :