दिल्ली : बदले बदले हैं मौलाना साद के सुर, नया ऑडियो हुआ वायरल
दिल्ली : मौलाना साद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. क्यों कि इन्ही की बदौलत देश में 40 फीसदी कोरोना के मरीजों में बढ़ोत्तरी हुई है. ऐसा हम नहीं कह कह रहे हैं ऐसा आकंड़े बताते हैं कि मौलाना साद के द्वारा आयोजित निजामुद्दीन की मरकज में शामिल हुए थे 3000 से भी ज्यादा लोग. मौलाना साद ने पहले एक भड़काऊ ऑडियो सन्देश जारी किया था.
अगले पेज पर सुने नया ऑडियो सन्देश :-
मौलाना साद ने एक ऑडियो संदेश जारी कर जमात के लोगों से कहा है कि आप जहां हैं, वहां प्रशासन की मदद करें. यह ऑडियो संदेश शनिवार का है. मौलाना साद ने ऑडियो संदेश में कहा, ‘जब बंदा अपने अल्लाह से दूर हो जाता है तो अल्लाह ऐसे हालात बनाता है कि बंदा करीब आए. आप जहां भी हैं, वहां प्रशासन की मदद करेंगे. ऐसा करने से हमें बनाने वाला नरमी दिखाएगा.’
मौलाना साद ने कहा, ‘मेरे अजीज दोस्तो, बुजुर्गों और भाइयो! हर व्यक्ति का अल्लाह ही मालिक है. हर हाल-ए-तनहा अल्लाह के हुक्म से आता है. इस वक्त सारा आलम एक गुरबा का शिकार है. ये बात यकीनी है कि ये हमारे बुरे अमाल की बदली हुई सूरत है, जब बंदा अपने बनाने वाले से दूर हो जाता है तो बनाने वाला इसको अपने करीब लाने के लिए इस पर हालात लाता है.’
मौलाना साद ने कहा, ‘एक अहम दरख्वास्त करनी है. इस बला से निपटने के लिए जरूरी है कि जिले की इंतजामिया और हुकूमत उनको टेस्ट करने या क्वारनटीन करने के लिए ले जाना चाहती है तो इंतजामिया का इसमें पूरा ताहवून करें, इंतजामिया का पूरा साथ दें. किसी भी बीमारी का इलाज करना इंतहाई जरूरी है, इसलिए इनका एहतमाम करें और अल्लाह की तरफ दुआ करें.
दिल्ली पुलिस ने जमात के मौलाना मोहम्मद साद समेत कई लोगों पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. जमात में शामिल 1890 विदेशी नागरिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने वीजा नियमों का उल्लंघन किया था और कार्यक्रम में शामिल हुए थे. पुलिस ने मरकज से 2300 से अधिक लोगों को बाहर निकाला था, जिनमें 500 से अधिक विदेशी थे.
इसके अलावा मरकज से जुड़े 18 लोगों को क्राइम ब्रांच ने नोटिस जारी कर जांच से जुड़ने को कहा है. पुलिस की ओर से मौलाना साद समेत 18 लोगों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया गया है. हालांकि, इसमें से 11 लोग खुद को क्वारनटीन बताकर पुलिस के सामने आने से बच रहे हैं. मौलाना साद ने भी खुद को क्वारनटीन बताया था. माना जा रहा है कि उसका आइसोलेशन पीरियड खत्म हो गया है और पुलिस कभी भी उसे गिरफ्तार कर सकती है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :