लखनऊ : CP नोयडा , DM नोएडा , DM, SSP गाजियाबाद को स्वतः बेस्ट निर्णय लेने के लिए कहा गया है-ACS अवनीश अवस्थी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार PC अपडेट- ACS अवनीश अवस्थी का बयान-लॉकडाउन की समीक्षा हुई, हॉट स्पॉट के बाहर भी टेस्टिंग के लिए कहा गया है. कोविड मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन रखना अनिवार्य किया गया है.

पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए विशेष तौर पर कहा गया है, पीपीई की उपलब्धतता और सप्लाई चेन बनी रहेगी। एक करोड़ लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किया। लखनऊ के सदर क्षेत्र को सैनिटाइज करने का आदेश दिया गया है

कोटा के विद्यार्थियों को CM हेल्पलाइन से जोड़ा गया है:-

शेल्टर होम और कम्युनिटी किचेन में सैनिटाइजेशन सुनिश्चित होता रहे. रमजान में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति हो , इफ़्तार घर पर करें। एक्सप्रेस वे का काम शुरू हुआ है, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में 4 हज़ार से ज्यादा मजदूर उपस्थित हैं, उन्हें रोजगार दिया गया.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर भी काम शुरू हुआ है, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का काम भी शुरू। बदायूँ में दस से ज्यादा केस ,आदेश रिवाइज किया गया.

दिल्ली बॉर्डर पर सतर्कता बरती जा रही है- ACS

CP नोयडा , DM नोयडा , DM, SSP गाजियाबाद स्वतः बेस्ट निर्णय लें कहा गया है. 1134 एक्टिव कोरोना केस हैं, 1294 केस अब तक यूपी में मिले हैं, 53 संक्रमित जिलों में से 9 जिलों में संक्रमण समाप्त हुआ है- PS हेल्थ

Related Articles

Back to top button