इस मुस्लिम शख्स ने हनुमान मंदिर के लिए दान की एक करोड़ रुपये की जमीन, जमकर हो रही तारीफ

आंखों से नफरत का चश्मा उतारकर देखिए हिंदुस्तान कितना प्यारा दिखाई देता है. गंगा जमुनी तहजीब की तस्वीरें धार्मिक असहिष्णुता और लव जेहाद पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही हैं.

आंखों से नफरत का चश्मा उतारकर देखिए हिंदुस्तान कितना प्यारा दिखाई देता है. गंगा जमुनी तहजीब की तस्वीरें धार्मिक असहिष्णुता और लव जेहाद पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही हैं. कर्नाटक के एक मुस्लिम शख्स ने हनुमान मंदिर के निर्माण के लिए अपनी करोड़ों की जमीन दान दे दी है. कडुगोगी के बेलाथुर में रहने वाले एक 65 साल के बुजुर्ग एचएमजी बाशा(HMG basha) ने करीब एक करोड़ रुपये की कीमत वाली खुद की जमीन को हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए दान करने का फैसला किया है.

65 वर्षीय एचएमजी बाशा(HMG basha) कार्गो का व्यापार करते हैं और उनके पास बैंगलुरू जिले में तीन एकड़ जमीन थी जिसमें से आधी जमीन उन्होंने मंदिर को दान दे दिया है. दरअसल, मदिर काफी पुराना हो चुका था और आसपास जमीन भी कम थी जिसकी वजह से वहां पर भव्य मंदिर का निर्माण होने में दिक्कत आ रही थी.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर : सिपाही का नशे में ड्रामा करते लाइव वीडियो हुआ वायरल….

मंदिर के ट्रस्ट की तरफ से सिर्फ एक प्रतिशत जमीन की मांग की गई थी लेकिन बाशा(HMG basha) ने अपनी आधी जमीन देने का फैसला किया. इस जमीन की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है. श्री वीरंजनान्यस्वामी देवालय ट्रस्ट अब मंदिर का जीर्णोद्धार करने का फैसला किया है जिसमें एक करोड़ की लागत आएगी.

Related Articles

Back to top button