भारत की आर्थिक नीतियों के कायल हुए बिल गेट्स, बोले- वहां इनोवेशन के शानदार मौके

अरबपति और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भारत की तारीफ की है।

सिंगापुर: अरबपति और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भारत (india) की तारीफ की है। आर्थिक नीतियों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा है कि ये देश अच्छा कर रहा है। ये तारीफ उन्होंने सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल के दौरान की।

बिल गेट्स ने की भारत की तारीफ

बिल गेट्स ने कहा कि ‘अगर लोग चीन के अलावा किसी एक देश में पढ़ने जा रहे हैं, तो मैं कहूंगा कि वो भारत को देखें. यहां अपार संभावनाएं हैं। ये देश अच्छा कर रहा है.’ गेट्स कहते हैं, ‘असल में वहां संभावनाएं विस्फोट कर रही हैं. वहां इनोवेशन के शानदार मौके हैं।’

बिल गेट्स ने कहा कि देश में अगले 10 वर्षों में बेहद तेज आर्थिक वृद्धि दर दर्ज करने की क्षमता है। इससे लोगों को गरीबी से बाहर निकाला जा सकेगा और सरकार स्वास्थ्य व शिक्षा जैसे प्राथमिकताओं वाले क्षेत्रों में अच्छा निवेश कर सकेगी।

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन को लेकर देश में बड़ी तैयारी, सभी राज्यों में तैयार हो रहे मास्टर प्लान

आगे बिल गेट्स ने कहा कि वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष ने कहा, ‘भारत डिजिटल रिवोल्यूशन का एक बेहतरीन उदाहरण है. उनका संगठन अब कुछ देशों की मदद कर रहा है, जिनके पास ओपन-सोर्स प्रौद्योगिकियों के आधार पर समान सिस्टम को रोल आउट करने के लिए मानक स्थापित नहीं हैं।

गेट्स ने कहा, ‘कम खर्चे में स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए भारत को निजी क्षेत्र के इनोवेशन की काफी जरूरत है। मैं आश्वस्त हूं कि ये इनोवेशन न केवल भारत में अमल योग्य होंगे बल्कि दूसरे देशों में हमारे द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए भी फायदेमंद होंगे।’

Related Articles

Back to top button