Ram Mandir: अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण को लेकर बड़ी खबर, ट्रस्ट ने कहा…
मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिए नींव रखने का कार्य 15 दिसंबर के बाद शुरू होगा।
मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए नींव रखने का कार्य 15 दिसंबर के बाद शुरू होगा। मंगलवार को हुई राम मंदिर समिति की दो दिवसीय बैठक में मंदिर निर्माण से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
Ram Mandir निर्माण के शुरू होने की संभावना
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंददेव ने मंगलवार को बताया कि राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण अगले एक महीने से शुरू होने की संभावना है। मंदिर के नींव की ड्राइंग की अंतिम रिपोर्ट ट्रस्ट को 15 दिसंबर तक मिल जाएगी, जिसके एक महीने बाद मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेगा।
वैदिक सिटी के रूप में विकसित होगा रामजन्मभूमि परिसर
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर के अलावा रामजन्मभूमि परिसर को वैदिक सिटी के रूप में विकसित करना चाहते हैं। उनका यह प्रयास काफी स्वागतयोग्य है।
ये भी पढ़ें- हमीरपुर : सिपाही का नशे में ड्रामा करते लाइव वीडियो हुआ वायरल….
विश्व की सांस्कृतिक राजधानी बनेगी अयोध्या
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी चाहते हैं कि रामजन्मभूमि परिसर कल्चरल कैपिटल ऑफ दी वर्ल्ड के रूप में विकसित की जाये और अयोध्या विश्व की सांस्कृतिक राजधानी बने।
इस बैठक में निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरि, सदस्य डॉ. अनिल मिश्र, राम मंदिर (Ram Mandir) के मुख्य शिल्पी सीके सोमपुरा के पुत्र आशीष सोमपुरा सहित एल एंड टी, टाटा कंसल्टेंट इंजीनियर्स के प्रतिनिधि तथा भवन निर्माण के क्षेत्र से जुड़े कई दिग्गज विशेषज्ञ मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : फिल्म इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, इस मशहूर एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Ram Mandir के निर्माण कार्यों की समीक्षा
कोषाध्यक्ष ने कहा कि बैठक में प्रस्तावित मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण की योजना के साथ रामजन्मभूमि परिसर के बाकी 65 एकड़ भूमि पर विकास कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही मंदिर निर्माण कार्यों को किस तरीके से किया जाना है, इसे लेकर भी अहम चर्चा की गई और साथ ही आगे के कार्यों की रूपरेखा पर भी विचार विमर्श किया।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए नींव रखने का कार्य 15 दिसंबर के बाद शुरू होगा और प्रथम चरण में बाहरी सुरक्षा दीवार का निर्माण शुरू होगा। वहीं ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा, कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि, सचिव चंपत राय, एलएंडटी एवं टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के विशेषज्ञों के साथ नृपेंद्र मिश्रा ने राम जन्मभूमि परिसर का दौरा किया। इस दौरान उन लोगों ने मंदिर परिसर में शुरू हुए निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :