चित्रकूट : ददुआ के हाथी ने खोया अपना आपा, महावत ने भागकर बचाई जान

पूर्व दस्यु सरगना ददुआ का हाथी फिर पागल हो गया है और सोमवार दोपहर को पगलाए हाथी ने प्रसिद्धपुर गांव में जमकर उपद्रव किया।

पूर्व दस्यु सरगना ददुआ का हाथी फिर पागल हो गया है और सोमवार दोपहर को पगलाए हाथी ने प्रसिद्धपुर गांव में जमकर उपद्रव किया। कई लोगों के मकानों के शटर तोड़ दिए और खड़े ट्रक में जमकर तोड़फोड़ की है लोग जान बचाकर घरों के भीतर दुबक गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी को काबू में करने का प्रयास किया। इससे पहले वह जंगल की तरफ भाग निकला। करीब डेढ़ दशक पहले डकैत ददुआ ने इस हाथी को बिहार के सोनपुर मेले से खरीदा था। ददुआ के मारे जाने के बाद हाथी की देखभाल उसके बेटे व पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल कर रहे है।

 

रविवार को महावत हाथी को लेकर एक शादी समारोह में गया था। सोमवार की दोपहर को वह हाथी को लेकर वापस आ रहा था कि अचानक हाथी बिगड़ गया। महावत खुद अपनी जान बचाकर उससे दूर हो गया। महावत ने शोर मचाकर लोगों को घरों जाने को कहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को महावत के माध्यम से काबू कर लिया है और उसे पुनः महावत अपने साथ ले गया है वही मुख वन अधिकारी कैलाश चंद्र का कहना है कि सूचना पाकर मौके पर वन विभाग की टीम गई थी और उसे काबू पर पा लिया है जो थोड़ा बहुत क्षतिग्रस्त हाथी ने किया है उसकी भरपाई हाथी के मालिक से की जाएगी बताया यह भी जा रहा है कि महावत और कुछ लोग एक दुकान में जलेबी खा रहे थे और हांथी देख रहा था और इसी से खिसियाकर कुछ दूर जाकर हांथी ने तोड़ फोड़ कर लाखो का नुकसान कर डाला मतलब हांथी को जलेबी न देना और खिलाना भारी पड़ गया।

ये भी पढ़ें- हमीरपुर : सिपाही का नशे में ड्रामा करते लाइव वीडियो हुआ वायरल….

 

हाथी के मालिक और सपा के पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल का कहना है कि हांथी राजापुर से कर्वी लौट रहा था अचानक हांथी बेकाबू हो गया और नुकसान कर डाला फिलहाल अभी हांथी कंट्रोल में है यह हांथी हमारा 2005 में रामजानकी मंदिर के नाम से लाया गया था और तभी से इसकी देख रेख हम कर रहे है और अभी सही है बँधा हुवा है

जिले के मुख्य वनाधिकारी कैलाश चंद्र ने बताया कि हांथी फतेहपुर से लौट रहा था तभी अचानक पहाड़ी थाने के प्रसिद्धपुर गांव के पद बेकाबू हो गया था लेकिन अभी हमने कंट्रोल कर लिया है और जो भी लोगो का नुकसान हुवा है कार्यवाह कर देखते है

Related Articles

Back to top button