आगरा: इलाज के लिए पैसे नहीं होने पर मां ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम

ताजनगरी आगरा में बेबस मां की कहानी सुन कर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे ताजनगरी में लाचार मां अपने मासूम बच्चे को बेचने को मजबूर है कारण बीमार बच्चे के इलाज के लिए मां के पास पैसे नहीं हैं और तमाम कवायद के बाद पैसे की व्यवस्था नहीं पा रही है उसी के चलते मां अपने मासूम को बेचने निकल पड़ी है.

ताजनगरी आगरा में बेबस मां(mother) की कहानी सुन कर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे ताजनगरी में लाचार मां अपने मासूम बच्चे को बेचने को मजबूर है कारण बीमार बच्चे के इलाज के लिए मां के पास पैसे नहीं हैं और तमाम कवायद के बाद पैसे की व्यवस्था नहीं पा रही है उसी के चलते मां अपने मासूम को बेचने निकल पड़ी है.

मामला आगरा का है, जहां 3 दिन से भूखी मां(mother) अपने मासूम बच्चे को लेकर भटक रही है। बेबस मां इलाज के अभाव में लाचार होकर इलाज का केंद्र माने जाने वाले एसएन मेडिकल कॉलेज के गेट पर अपने बच्चे को बेचने के लिए आवाज लगाने लगी.

वहीं मिली जानकारी के अनुसार बेबस माँ(mother) सदर इलाके के नंदपुरा की रहने बाली है। दरअसल एक महीने से ज्यादा समय से बीमार बच्चे के इलाज के अभाव में मां ये कदम उठाने को मजबूर है। वहीं माँ का कहना है कि उसके पास पैसे नहीं है। पति भी उसकी मदद नहीं करता। बेबस मां ने इसी वजह के कारण जिगर के टुकड़े को बेचने का फैसला ले लिया। मामले की जानकारी होते ही चाइल्ड एक्टिविस्ट नरेश पारस एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए उन्होंने बताया कि पीड़िता कई दिन से भूखी है और बच्चे को बेचना चाहती है उनका कहना है कि पति भी इसकी मदद नहीं करता।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में दिखा भारत-बंद का असर, किसानों ने उखाड़ा हेलीपैड; मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द

वहीं आसपास के मौजूदा लोगो ने बताया कि महिला(mother) कई दिन से एसएन मेडिकल कॉलेज के पास भटक रही है जहां कई बार इलाज की गुहार एसएन मेडिकल कॉलेज स्टाफ से भी लगा चुकी है जहाँ इधर से उधर उसको चक्कर लगवाए जा रहे हैं जहां मासूम का दर्द न देखा गया तो बेबस मां ने अपने पुत्र को इलाज के अभाव के चलते बेचने का फैसला कर ये कदम उठाया है।

Related Articles

Back to top button