फोन चार्ज करते वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां…

स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल हम सबसे ज्यादा करते हैं

स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल हम सबसे ज्यादा करते हैं। ज्यादा उपयोग करने से मोबाइल की बैटरी खत्म हो जाती है और चार्ज करने की जरूरत पड़ती है। लेकिन चार्ज करने के दौरान हम कुछ ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिससे फोन की बैटरी को बहुत नुकसान होता है। आप और हम अनजाने में ऐसी कई गलतियां करते हैं जिसकी वजह से फोन जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है। आइये जानते हैं कुछ खास चार्जिंग टिप्स….

ये भी पढ़ें – केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पहले दौर का मतदान आज

 

कई बार हम रात को सोते वक्त अपना फोन चार्जिंग में लगा देते हैं और फोन रात भर चार्ज होता रहता है। ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इससे आपके स्मार्टफोन की बैटरी पर असर पड़ता है।

कई बार हम फोन की चार्जिंग को लेकर लापरवाही बरतते हैं। फोन जब तक खुद स्विच ऑफ न हो जाए हम चार्ज नहीं करते। लेकिन क्या आपको पता है ऐसा करने से फोन की बैटरी पर बहुत असर पड़ता है। अगर आपको अपने फोन की बैटरी को ठीक बनाए रखना है तो हमेशा 20 फीसदी बैटरी बचने पर ही फोन चार्जिंग में लगा देना चाहिए। बैटरी को बिना डाउन हुए ही चार्ज करने पर आप दुष्प्रभाव से बच सकते हैं। इसके लिए आप हो सके तो अपने साथ एक अच्छए पावरबैंक का इस्तेमाल करें। जरुरत पड़ने पर तुरंत फोन को चार्जिंग में लगाए।

फोन की बैटरी को खराब होने से बचाना है और लंबे समय तक चलाना है तो हमेशा अपने स्मार्टफोन को ऑरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करें। अगर आप किसी दूसरे या लोकल चार्जर से फोन चार्ज करते हैं तो इससे आपके फोन की बैटरी पर बुरा असर पड़ता है। लगातार ऐसा करने से आपके फोन की बैटरी खराब भी हो सकती है। इसलिए फोन से साथ आने वाले चार्जर का ही उपयोग करें।

Related Articles

Back to top button