जौनपुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर युवा सपा नेता ऋषि यादव लॉकडाउन में असहाय एवं गरीब बच्चों को पिला रहे हैं नि:शुल्क दूध

जौनपुर :- देश में फ़ैली करोना महामारी से जहा लॉकडाउन है यही वजह है कि असहाय, दिहाड़ी मजदूरों एवं गरीब तबके के लोगों व बच्चों को खाने-पीने की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जिले में पार्टी नेताओं के साथ सामाजिक संस्थाओं ने भी हाथ बढ़ाया है। हालांकि सरकार भी सभी तक हर सुविधा पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

उसी क्रम में समाजवादी पार्टी की विशेष पहल की जनपद में जमकर तारीफ हो रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिले के सक्रिय युवा सपा नेता ऋषि यादव ने लॉकडाउन में असहाय एवं गरीब बच्चों को नि:शुल्क दूध पिलाने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही अब ऋषि यादव ने एक विशेष पहल शुरू की है। लोग इनकी सराहना भी कर रहे हैं।

इस लॉकडाउन में ‘समाजवादी कुटिया’ गरीबों एवं असहायों का सहारा बना हुआ है। समाजवादी कुटिया’ के माध्यम से न सिर्फ लोगों की मदद की जा रही बल्कि उन्हें रोजाना समाजवादी कुटिया में बैठकर गरीब बच्चों में दूध, फल एवं बिस्किट वितरण का कार्य भी हो रहा हैं।

 young SP leader Rishi Yadav समाजवादी कुटिया से लोग हो रहे लाभन्वित:-

वही सपा के युवा नेता का कहना है कि गरीब बच्चों में दूध वितरण का सेवा कार्य पिछले कई दिनों से कर रहे हैं और यह सेवा कार्य पूरे लॉकडाउन तक चलता रहेगा। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार हमने ‘समाजवादी कुटिया के ​जरिए सेवा कार्य करने की पहल शुरू की है।

इस कुटी में रोजाना गरीब व असहाय बच्चों को दूध, फल एवं बिस्किट का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कोरोना संकटकाल में देश भर के मज़दूर, किसान व पशुपालक सबसे ज़्यादा परेशानी में हैं। इसके बावजूद इस देश का पशुपालक और किसान वर्ग संसाधनविहिन लोगों तक मदद पहुँचाने में सबसे आगे है।

मुझे ख़ुशी है कि मेरा जन्म खेतिहर व पशुपालक परिवार में हुआ जिसके बदौलत आज मैं अपने गाँव के आसपास के बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने में सफल हो पा रहा हूँ। श्री यादव ने कहा कि समाजवादी कुटिया में रोज़ाना आने वाले बच्चों से इस क़दर लगाव बढ़ता जा रहा है कि अब आने वाले समय में मैं इसी कुटिया में बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए एक बेहतर पुस्तकालय बनाने का प्रयास करूँगा।

जो भी लोग बच्चों के पुस्तकालय के लिए पुस्तक दान करना चाहते हैं वो मुझसे सम्पर्क कर रहे हैं। हम आप मिलकर इन बच्चों की ज़िंदगी में ज्ञान का दीपक जला सकते हैं।

Related Articles

Back to top button