आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत जल्द देश में शुरू होगी Jio की 5G सेवा, मुकेश अंबानी ने किया ऐलान
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी Jio की 2021 की दूसरी छमाही में 5G सेवाओं को शुरू करने जा रही है। मंगलवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए, RIL के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा कि अभी तक भी 30 करोड़ से ज्यादा फोन यूजर 2 जी सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हे स्मार्टफोन तक लाने के लिए नीतिगत कदमों की आवश्यकता है।
इस बार इंडिया मोबाइल कांग्रेस की थीम ‘समावेशी नवाचार- स्मार्ट, सुरक्षित, स्थायी’ है. वर्चुअल तरीके से किए जा रहे इस आयोजन में मुकेश अंबानी ने सरकार को चार विचार दिए हैं. जिसमें 2G यूजर्स को स्मार्टफोन पर शिफ्ट करने से लेकर भारत में जल्दी 5G लॉन्च करने की बात कही गई है और सरकार से इसके लिए नीतिगत कदम उठाने के लिए कहा गया है. इसके बाद मुकेश अंबानी ने अगले साल भारत में 5G सेवा मुहैया करवाने की घोषणा की.
इसके साथ ही इस आयोजन में मुकेश अंबानी ने भारत में 5G सेवा लॉन्च करने का ऐलान किया. मुकेश अंबानी ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत भारत में 2021 में 5G सेवा लाई जाएगी. 5G को लेकर मुकेश अंबानी ने कहा है कि ये भारत में ही बने नेटवर्क, हार्डवेयर और टेक्नोलॉजी कॉम्पोनेंट्स पर आधारित होगा. मुकेश अंबानी ने कहा कि डिजिटल दौर में कोविड-19 के कारण कई चुनौतियां सामने आई है. हालांकि 4जी कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर ने फिर से साबित कर दिया कि यह भारत की डिजिटल लाइफलाइन है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :