टिकरी बॉर्डर : किसानों के लिए इस सिंगर ने बनाया खाना, कभी ब्रेड पकौड़े तलती तो कभी रोटी बेलती आईं नजर
हरियाणा के किसानों के एक वर्ग ने पंजाब के किसानों से खुद को अलग कर लिया है। वे कृषि कानूनों संशोधनों के साथ स्वीकार करने के लिए तैयार हो गए हैं।
हरियाणा के किसानों के एक वर्ग ने पंजाब के किसानों से खुद को अलग कर लिया है। वे कृषि कानूनों संशोधनों के साथ स्वीकार करने के लिए तैयार हो गए हैं। इसी बीच सिंगर रुपिंदर हांडा लगातार किसानों का समर्थन कर रही हैं। अब हाल ही में सिंगर बॉर्डर पर बैठे किसानों के लिए रोटियां और ब्रेड पकौड़े बनाती नजर आईं.
ये भी पढ़ें – गोरखपुर: बीजेपी विधायक भाई की पिटाई करने वाला दारोगा सस्पेंड, SI और सिपाही लाइन हाजिर
इन तस्वीरों और वीडियोज को खुद रुपिंदर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों और वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है। बता दें कि पंजाबी सिंगर जहां अपने गानों से किसान आंदोलन में नई जान फूंकने की कोशिश कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वो आर्थिक मदद भी कर रहे हैं।
बीते दिनों पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को सर्दी से बचाने के लिए एक करोड़ रुपए दान दिए हैं। इन पैसों से किसानों को गर्म कपड़े मुहैया करवाए जाएंगे। ठंड के मौसम में पंजाब के किसान और बुजुर्ग सिंघू बॉर्डर पर बैठकर धरना दे रहे हैं। ऐसे में दिलजीत ने सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :